- तेंदुलकर की मानें तो विराट कोहली 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे

तेंदुलकर की मानें तो विराट कोहली 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे

 


-35 साल के कोहली 50 शतक पूरे करने वाले दु‎निया के पहले बल्लेबाज बने


नई दिल्ली । विराट कोहली के खेल को देखते हुए उन्हें 2027 का वर्ल्ड कप भी खेलना चा‎हिए। पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कुछ इसी तरह के संकेत ‎दिए हैं। उनका कहना है ‎कि ‎विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 शतक के दम पर 700 से अधिक रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। वे वर्ल्ड कप के एक सीजन में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 

विराट क्या 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50  शतक के बाद दिया अपडेट, वजह भी बताई - Will virat kohli play 2027 world cup  sachin

 

हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार मिली। कोहली भले ही 35 साल के हो गए हैं। ले‎किन उन्हें 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना चा‎हिए। सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50वें शतक के बाद बड़ी बात कही है। जा‎हिर है ‎कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने कहा ‎कि मैं विराट कोहली को तब से जानता हूं, जब वे टीम इंडिया में नहीं आए थे। मैं बहुत खुश हूं कि विराट कोहली के 50 शतक पूरे हो गए हैं। अभी उनका खेल रूकना नहीं चाहिए। उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है। 

विराट क्या 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50  शतक के बाद दिया अपडेट, वजह भी बताई - Will virat kohli play 2027 world cup  sachin

ये भी जानिए...........

- ग्लेन मैक्सवेल ने जीत ‎दिलाने के ‎लिए कृष्णा की अं‎तिम गेंद पर मारा चौका

उन्होंने कहा कि विराट कोहली में अभी भी शतक और रनों की भूख है। अभी और भी उनके ‎लिए शतक आने हैं। शतकों का रिकॉर्ड भारत में ही रहा, यह भी मेरे लिए खुशी की बात है। मालूम हो कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 29 तो टी20 में एक शतक जड़ा है।विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में 2027 का वर्ल्ड कप खेलना उनके लिए मुश्किल नहीं दिखता। वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोहली और कप्तान रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है। अगले महीने भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। वहां टीम को 3 वनडे, 3 टी20 और 2 टेस्ट खेलने हैं। दौरे से सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
विराट क्या 2027 का भी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50  शतक के बाद दिया अपडेट, वजह भी बताई - Will virat kohli play 2027 world cup  sachin

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag