- इराक से वापस लौटीं पंजाब की बेटियां

इराक से वापस लौटीं पंजाब की बेटियां


-बेची गईं थीं शेखों को  


सुल्तानपुर लोधी । पंजाब के राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से इराक से लौटी लड़कियों ने बताया कि उन्हें ईराक में ट्रैवल एजैंटों ने शेखों को बेच दिया था। लड़कियों के साथ मलेशिया से एक लड़का भी लौटा था जो वहां जेल में बंद था। इन पीड़ित लड़कियों ने संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद किया है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की है

इराक से लौटी पंजाब की 2 धीयां, शेखों को दिया गया था बेच, सुनाई रौंगटे खड़े  करने वाले बातें - 2 dhiyans of punjab returned from iraq were sold to  sheikhs-mobile

कि पंजाब में ट्रैवल एजैंटों का एक बड़ा गिरोह है जिसे नियंत्रित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजैंट गरीब और भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी कर उनकी जवान लड़कियों को खाड़ी देशों में ले जाकर बेच देते हैं। ईराक से लौटी दोनों लड़कियों ने बताया कि वे 10 जुलाई को ईराक गई थीं। उन्हें फगवाड़ा की रहने वाली मनदीप कौर नामक ट्रैवल एजैंट ने 80-80 हजार रुपए लेकर पहले दुबई भेजा था।

ये भी जानिए...................

- चार अमृत स्तंभों पर ‎टिका विकसित भारत का संकल्प : पीएम मोदी

इराक से लौटी पंजाब की 2 धीयां, शेखों को दिया गया था बेच, सुनाई रौंगटे खड़े  करने वाले बातें - 2 dhiyans of punjab returned from iraq were sold to  sheikhs-mobile

8 घंटे तक हवाई अड्डे पर रहने के बाद वहां से वापस भेज दिया था। पीड़ित लड़कियों ने बताया कि उन्हें वहां जाकर पता लाग कि उनको बेच दिया गया था। उनसे देर रात तक काम कराया जाता था और काम न करने पर उन्हें पीटा भी जाता था। जब वे इससे इन्कार करती थीं तो उन्हें पीटा जाता था। कपड़े उतारकर बाथरूम में बंद कर दिया जाता था। पीड़ित लड़कियों ने बताया कि जब उन्हें ईराक भेजा गया तो ट्रैवल एजैंट ने उनसे कहा कि उन्हें एक रेस्तरां में काम पर लगाया जाएगा। उन्हें 50 रुपए प्रति माह वेतन देने का वायदा किया था। संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव से अपील की कि ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ सख्ती के साथ निपटा जाए, ताकि भोले भाले लोगों को ठगी से बचाया जा सके।
इराक से लौटी पंजाब की 2 धीयां, शेखों को दिया गया था बेच, सुनाई रौंगटे खड़े  करने वाले बातें - 2 dhiyans of punjab returned from iraq were sold to  sheikhs-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag