- बांदा जेल में पिता की जान को खतरा, हो सकती है हत्या: उमर अंसारी

बांदा जेल में पिता की जान को खतरा, हो सकती है हत्या: उमर अंसारी


लखनऊ । गैंगस्टर एवं नेता मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पिता को उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने का आग्रह करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। उसने दावा किया है कि उसके पिता की जान को खतरा है। मुख्तार अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है। 

Put him jail where there no BJP government Son Umar reaches Supreme Court  alleging threat Mukhtar Ansari life - जहां बीजेपी की सरकार नहीं, वहां की जेल  में डाल दो; मुख्तार अंसारी

ये भी जानिए...................

Put him jail where there no BJP government Son Umar reaches Supreme Court  alleging threat Mukhtar Ansari life - जहां बीजेपी की सरकार नहीं, वहां की जेल  में डाल दो; मुख्तार अंसारी

- ईडी ने 14 स्थानों पर 45 करोड़ की नकदी और बैंक बैलेंस जब्त किए

जानकारी के मुताबिक याचिका में शीर्ष अदालत से अनुरोध किया गया है कि मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से किसी गैर भाजपा शासित राज्य की जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया जाए। इसमें दावा किया गया, राज्य सरकार लगातार याचिकाकर्ता के परिवार, विशेष रूप से उसके पिता के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से शत्रुतापूर्ण रुख अपना रही है, लेकिन अब याचिकाकर्ता के पिता को विश्वसनीय जानकारी मिली है कि उसकी जान को खतरा है और बांदा जेल में उसकी हत्या के लिए कई किरदार मिलकर साजिश रच रहे हैं। याचिका में यह निर्देश देने का अनुरोध भी किया गया है कि मुख्तार अंसारी को केवल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालतों के समक्ष पेश किया जाए। मुख्तार अंसारी ने मऊ निर्वाचन क्षेत्र से कई बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में जीत हासिल की। 


Put him jail where there no BJP government Son Umar reaches Supreme Court  alleging threat Mukhtar Ansari life - जहां बीजेपी की सरकार नहीं, वहां की जेल  में डाल दो; मुख्तार अंसारी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag