- बीआरआई प्रोजेक्ट से अलग होकर इटली ने चीन को दिया बड़ा झटका

बीआरआई प्रोजेक्ट से अलग होकर इटली ने चीन को दिया बड़ा झटका


रोम। इटली ने बीआरई प्रोजेक्ट से अलग होकर चीन को बड़ा झटका ‎दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार इटली ने बेल्ट एंड रोड इनि‍शिएटिव (बीआरआई) से अलग होने का ऐलान किया है। साथ ही इतावली सरकार ने इस कदम से दोनों देशों के संबंधों में खटास आने और देश की अर्थव्यवस्था को किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावनाओं को भी नकार दिया है। सूत्रों से ‎मिली जानकारी के अनुसार इटली ने बुधवार 6 दिसंबर को इस बारे में आधिकारिक तौर पर चीन को सूचित कर दिया है कि वह बीआरआई को छोड़ रहा है। 

Italy Leaves Belt And Road Initiative Project Govt Informs To China | Italy  Leaves BRI: इटली ने चीन को दिया बड़ा झटका, BRI प्रोजेक्ट से हुआ अलग

 

इटली 2019 में चीन के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हुआ था और वह प्रोजेक्ट में शामिल होने वाला एकमात्र यूरोपीय देश था। जॉर्जिया मेलोनी ने पिछले साल जब इटली के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उस समय उन्होंने संकेत दे दिए थे कि चीन के इस प्रोजेक्ट से इटली अलग होना चाहता है। इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि इस प्रोजेक्ट से इटली को कुछ खास फायदा नहीं है।

ये भी जानिए..................

Italy Leaves Belt And Road Initiative Project Govt Informs To China | Italy  Leaves BRI: इटली ने चीन को दिया बड़ा झटका, BRI प्रोजेक्ट से हुआ अलग

- बढ़ती महंगाई से ‎विद्या‎र्थियों की  ‎शिक्षा, पोषण जैसी बु‎नियादी जरुरतें प्रभा‎वित

हालां‎कि इससे पहले पांच सितंबर को बीजिंग के दौरे पर इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट की आलोचना करते हुए कहा था कि यह प्रोजेक्ट हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा था कि अगर इटली इस परियोजना से बाहर निकलता है तो इसे चीन के लिए शर्मनाक माना जाएगा और दूसरे देश भी प्रोजेक्ट में शामिल होने की सोच सकते हैं। 

Italy Leaves Belt And Road Initiative Project Govt Informs To China | Italy  Leaves BRI: इटली ने चीन को दिया बड़ा झटका, BRI प्रोजेक्ट से हुआ अलग

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag