- हफ्ते के पहले दो दिनों में अडानी की आय 16.71 अरब डॉलर बढ़ी

हफ्ते के पहले दो दिनों में अडानी की आय 16.71 अरब डॉलर बढ़ी


नई दिल्ली । अडानी के शेयर बीते कुछ दिनों से तेज रफ़तार से बढ़े हैं। अडानी की कंपनी की कमाई लगातार बढ़ रही है। गौतम अडानी की दौलत में दिन दूनी रात चौगुनी की बढ़ोतरी हो रही है। हफ्ते के पहले दो दिनों में अडानी ने 16.71 अरब डॉलर की कमाई कर ली। गौतम अडानी की दौलत में आई इस तेजी के चलते उन्होंने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के आरोपों के चलते अडानी की दौलत आधे से अधिक गिर गई थी

गौतम अडानी को मिली'Parees', प्रति मिनट 48.35 करोड़ रुपये का इजाफा !

ये भी जानिए..................

गौतम अडानी को मिली'Parees', प्रति मिनट 48.35 करोड़ रुपये का इजाफा !

- सिर दर्द की असली वजह जानी तो उड गए होश

, साल खत्म होने से पहले उन्होंने कमबैक कर लिया है। शेयरों में तेजी की वजह से अडाणी ने दुनिया के अरबपतियों की सूची में एक बार ‎ऊंची छलांग लगाई है। अडानी की दौलत में हुई बढ़ोतरी से उन्होंने दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप 15 में जगह बना ली। ब्लूमबर्ग बिनेलियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की दौलत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एक दिन के कमाई मामले में उन्होंने बुधवार को एलन मस्क को भी पछाड़ दिया। बुधवार को उनके नेटवर्थ नें 12.5 अरब डॉलर की उछाल आई। इसके साथ ही उनकी संपत्ति 82.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई। 

गौतम अडानी को मिली'Parees', प्रति मिनट 48.35 करोड़ रुपये का इजाफा !

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag