- भारत और अमेरिका की व्यापार बैठक अगले माह

भारत और अमेरिका की व्यापार बैठक अगले माह


मुंबई । भारत और अमेरिका अगले माह होने वाली सालाना व्यापार नीति फोरम बैठक के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले के जानकार व्यक्तियों ने कहा ‎कि इसमें दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार व निवेश मुद्दों को सुलझाने और भविष्य के मुद्दों की पहचान किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा ‎कि  टीपीएफ की बैठक इस महीने में होने की उम्मीद थी लेकिन अब यह जनवरी में होने की उम्मीद है। भारत अमेरिका टीपीएफ की सह अध्यक्षता वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) और कैथरीन ताई करेंगी।

india us trade article by prabhat khabar srn | भारत-अमेरिका व्यापार

ये भी जानिए..................

- हफ्ते के पहले दो दिनों में अडानी की आय 16.71 अरब डॉलर बढ़ी

india us trade article by prabhat khabar srn | भारत-अमेरिका व्यापार

 दोनों देशों ने जनवरी, 2023 टीपीएफ की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक की थी। चार वर्ष के अंतराल के बाद नवंबर 2021 में भारत-अमेरिका टीपीएफ हुआ। यह फोरम महत्त्वपूर्ण है क्योंकि भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक व निर्यात साझेदार अमेरिका है। अप्रैल-अक्टूबर में द्विपक्षीय व्यापार कारोबार 69.36 अरब डॉलर हुआ था। यह बैठक उस समय हो रही है जब भारत अमेरिका के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं। इस क्रम में भारत और अमेरिका विश्व व्यापार संगठन के कई विवादित मुद्दों को हल करने की आम सहमति बना चुके हैं।

india us trade article by prabhat khabar srn | भारत-अमेरिका व्यापार

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag