- अपने पापों के डर से आप नेता चला रहे फर्जी अभियान: रामवीर सिंह बिधूड़ी

अपने पापों के डर से आप नेता चला रहे फर्जी अभियान: रामवीर सिंह बिधूड़ी


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला तथा अन्य घोटाले करके जो पाप किए हैं, उनकी सजा के बारे में सोचंकर वे डर गए हैं। आप सरकार के कार्यकाल के दौरान घोटालों की वजह से दिल्ली के खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है। अब गिरफ्तारी के डर से वह दिल्ली में फर्जी अभियान चलवा रहे हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जो पाप किए हैं, 

 

संपत्ति कर का बोझ बढ़ाने के विरोध में भाजपा कर रही आंदोलन की तैयारी: रामवीर  सिंह बिधूड़ी - ncr rambir singh bidhuri alleges aap government in delhi mcd  and says bjp preparing agitation against inflation in property tax

उनकी सजा तो भुगतनी ही होगी। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता एक फर्जी अभियान में जुटे हुए हैं। आप नेता यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि दिल्लीवाले चाहते हैं कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहें। बिधूड़ी ने सवाल पूछा है कि क्या यह अभियान भी उसी तरह का फर्जी अभियान नहीं है, जो अक्सर आम आदमी पार्टी अपने पक्ष में करने का दावा करती रही है। हमारे सारे विधायक दूध के धुले हैं और हमने सर्वे करके ही उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया था।

ये भी जानिए...........

संपत्ति कर का बोझ बढ़ाने के विरोध में भाजपा कर रही आंदोलन की तैयारी: रामवीर  सिंह बिधूड़ी - ncr rambir singh bidhuri alleges aap government in delhi mcd  and says bjp preparing agitation against inflation in property tax

- दिल्ली में गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स गिरफ्तार

 बीजेपी नेता बिधूड़ी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में जिस इलाके में शराब की दुकान खोली जाएगी, वहां की महिलाओं के बीच इसका सर्वे कराया जाएगा। नई शराब नीति लागू करने के लिए उन्होंने गली-गली में शराब के ठेके खुलवा दिए और वहां भी फर्जी सर्वे करवाए होंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त है तो फिर जनता से पूछकर उसे सजा नहीं मिलती बल्कि इसके लिए कानून अपना काम करता है। जनता यह तय नहीं कर सकती कि किसी को अपराध की क्या सजा दी जाए, यह अधिकार तो अदालत का है। बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली के सीएम के भविष्य के बारे में फैसला तो विधानसभा चुनावों में होगा।
संपत्ति कर का बोझ बढ़ाने के विरोध में भाजपा कर रही आंदोलन की तैयारी: रामवीर  सिंह बिधूड़ी - ncr rambir singh bidhuri alleges aap government in delhi mcd  and says bjp preparing agitation against inflation in property tax

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag