- टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बढ़ेगी कीमत

टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बढ़ेगी कीमत

 


नई दिल्ली । देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत 1 जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला उत्पादन लागत बढ़ने से पड़ रहे असर को कम करने के लिए लिया गया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि यह मूल्य-वृद्धि सभी वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होगी। इससे पहले मारुति सुजुकी, 

Tata के कमर्शियल वाहन इस दिन से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ जाएगी कीमत?  - tata motors price hike commercial passenger vehicle car suv tata truck –  News18 हिंदी

 

हुंदै मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी यात्री वाहन विनिर्माता कंपनियों ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की है। वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रवक्ता ने कहा था कि हमने पूरी कोशिश की है कि ग्राहकों पर बढ़ती लागत का बोझ नहीं बढ़े, लेकिन गुणवत्तापूर्ण वाहनों और सेवाओं की निरंतर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करना हमारे लिए जरूरी है।

Tata के कमर्शियल वाहन इस दिन से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ जाएगी कीमत?  - tata motors price hike commercial passenger vehicle car suv tata truck –  News18 हिंदी

ये भी जानिए..................

- ट्विन टावर की तरह ध्वस्त नहीं होंगे चिंटेल्स पैराडिसो के पांचों टावर

 इसके पहले कई अन्य वाहन विनिर्माता भी अगले साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। जनवरी, 2024 से विभिन्न कंपनियों के कई मॉडल महंगे हो जाएंगे। इसमें टाटा की अल्टोज, हे‎रियर, नेक्सान, पंच, ‎टियागो के अलावा महिंद्रा की एक्सयूवी300, एक्सयूवी400, एक्सयूवी700, बोलेरो, स्का‎र्पियो, स्का‎र्पियो एन, और थार शामिल है। इसके अलावा मारुति की ऑल्टो, सेलेरियो, सियाज, डिजायर, ईको, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा, इग्निस, स्विफ्ट, वैगनआर सहित होंडा की तमाम कारों के दाम भी बढ़ने वाले हैं।

Tata के कमर्शियल वाहन इस दिन से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ जाएगी कीमत?  - tata motors price hike commercial passenger vehicle car suv tata truck –  News18 हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag