- भूल भुलैय्या-3 में सारा की हुई एंट्री

भूल भुलैय्या-3 में सारा की हुई एंट्री


-साथ में साथ नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन


मुंबई । अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया-3 में सारा अली खान की एंट्री हो गई है। इस जोड़ी को एक साथ लाकर निर्माता भूल भुलैय्या-3 को भी हिट फिल्मों में शामिल करवाना चाहते हैं। लव आजकल के दौरान कार्तिक और सारा अली खान के रिलेशनशिप के चर्चे आम हो रहे थे।

 

Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई Sara Ali की एंट्री, Kartik संग करेंगी रोमांस !

हालांकि फिल्म के प्रदर्शन के बाद दोनों के रिश्तों में दूरी आ गई हालांकि वे कई बार एक साथ नजर आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में बीबी2 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फिल्म में सारा अली खान के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू के भी नजर आने की खबर है। कार्तिक आर्यन, अनीस बज्मी और भूषण कुमार ने फिर एक बार इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। भूल भुलैया भूषण कुमार और कार्तिक आर्यन की पसंदीदा फ्रेंचाइजी है और पार्ट 3 के लिए वो इसका बजट बढ़ाना चाहते हैं। मेकर्स ने स्क्रिप्ट लॉक करने के लिए काफी तेजी से काम किया है। अब फरवरी 2024 तक इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। 

ये भी जानिए..................

Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई Sara Ali की एंट्री, Kartik संग करेंगी रोमांस !

- अल नीनो के कारण भारत में इसबार सर्दी हुई कम

मालूम हो कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल 2 बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के करीब आने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद दोनों ने दूरियां बना लीं। हालांकि पब्लिक इवेंट्स में दोनों कई बार साथ नजर आते रहे। बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। अब इस फिल्म के अगले भाग का दर्शकों को इंतजार है। 
Bhool Bhulaiyaa 3 में हुई Sara Ali की एंट्री, Kartik संग करेंगी रोमांस !

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag