पटना । जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने वैध माना है। धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा के सम्राट चौधरी ने कहा कि नेहरू जी के शासनकाल में इसे अस्थाई रूप से इसे लगाया गया था जिसे हटाने के लिए पिछले 75 सालों से लोग मांग कर रहे थे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी ने कानून के तहत सारी प्रक्रियाएं धारा 370 को हटाने के लिए की थी। रविवार को भाजपा नेताओं की अमित शाह से मुलाकात पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है लगभग 180 जगह पर कार्यक्रम रोजाना किया जा रहा है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने सर्वसम्मति से पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के सरकार के फैसले को बरकरार रखते हुए सोमवार को कहा कि यथाशीघ्र राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए और अगले साल 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।