नई दिल्ली। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रात भीषण आग लग गई। यह आग एक घर में लगी है। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश की। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। अभी आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
काफी देर बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-123 स्थित परथला गांव के पास बनी झुग्गी बस्ती में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में छह झुग्गियां जल गईं और आधा दर्जन बकरियां झुलस गईं। नोएडा
के मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार को परथला चौक के पास बनी झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना मे छह झुग्गियां जल गईं। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग झुग्गी बस्ती के पास फैले कूड़े में लगी, और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।