- शराब कर चोरी केस :  आयकर ‎‎विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू की धन तलाशी में लगाये जीईओ सर्विलांस

शराब कर चोरी केस :  आयकर ‎‎विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू की धन तलाशी में लगाये जीईओ सर्विलांस


रांची। ओडिशा के बोलांगीर जिले में कर चोरी की सूचना के बाद हफ्ते भर से जारी आयकर विभाग का तलाशी अभियान जारी है। इस बीच बोलांगीर देशी शराब निर्माण इकाई से संबधित परिसरों पर छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग की नजर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ आयकर विभाग का एक्शन जारी है और अब तक उनके ठिकानों से करीब 350 करोड़ कैश बरामद हुए हैं।

झारखंड: कांग्रेस सांसद साहू के ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती पूरी, 353  करोड़ रुपये मिले

 

 जमीन के भीतर खजाना की संभावना को लेकर आयकर विभाग की टीम कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर समेत परिसरों पर लगातार आठ दिनों से इनकम टैक्स के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।दरअसल, धीरज साहू के घर को मंगलवार की देर शाम को जीईओ सर्विलांस सिस्टम के जरिए खंगाला गया। आयकर विभाग की टीम को शक था कि जमीन के अंदर रुपए और जेवरात छिपे हो सकते हैं, यही वजह है कि टीम ने इस तकनीक का सहारा लिया। जीईओ सर्विलांस सिस्टम की मदद से हो रही छापेमारी के बाद सांसद धीरज साहू के आवास पर हलचल बढ़ गई है। 

झारखंड: कांग्रेस सांसद साहू के ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती पूरी, 353  करोड़ रुपये मिले

दरअसल, इससे पहले आयकर विभाग ने ओडिशा के बोलांगीर जिले में देशी शराब निर्माण इकाई से संबधित परिसरों में तलाशी अभियान के दौरान 350 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी तथा लगभग तीन किलोग्राम सोना बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही छापेमारी पूरी हुई, आयकर टीम सुतापाड़ा स्थित कंपनी के दो प्रबंधकों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले गई। कंपनी का स्वामित्व झारखंड निवासी कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिवार के पास है।बोलांगीर और संबलपुर में बैंक कर्मचारियों सहित 200 से अधिक लोग नकदी की तलाशी और गिनती में लगे हुए थे। छापेमारी बोलांगीर, टिटलागढ़, बौध, राउरकेला, सुंदरगढ़ और भुवनेश्वर में की गई। आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर छापेमारी की निगरानी के लिए भुवनेश्वर में डेरा डाले रहे।

ये भी जानिए..........

झारखंड: कांग्रेस सांसद साहू के ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती पूरी, 353  करोड़ रुपये मिले

- चुनावी वादा देख किसानों ने नहीं भरा बिजली का बिल, अब साढ़े 7 करोड़ की हो रही वसूली

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag