बीएचयू के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश सिंह सप्ताह में एक दिन अर्थात प्रति सोमवार मिर्जापुर जिले के मेडिकल कॉलेज के अधीन मंडलीय अस्पताल के ओपीडी कमरा नंबर 105 में उपलब्ध रहेंगे। कैंसर रोग विशेषज्ञ के उपलब्ध होने के बाद को फायदा मिलेगा। यहां मरीजों को सर्जरी के साथ कीमोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ तरुण सिंह ने बताया कि कैसंर की ओपीडी शुरू होने के बाद न्यूरो व चेस्ट को छोड़कर कैंसर के सर्जरी और कीमोथेरेपी उपलब्ध रहेगी। अगर किसी को गांठ, ट्यूमर या अल्सर की शिकायत है तो उसका उपचार करा सकते है।
जल्द ही यहां उपचार जांच संबंधी आवश्यक मशीनों को स्थापित किया जाएगा। डॉ. तरुण सिंह ने बताया कि सिर और चेस्ट की सर्जरी को छोड़कर सारी सर्जरी और कीमोथेरेपी उपलब्ध है। अगर मरीज प्राइमरी और सेकेंडरी स्टेज में आता है तो उसे बचाया जा सकता है। कैंसर से जुड़े जांच मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। अन्य जांच बाहर से भी कराया जा सकेगा। कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है, जबकि रेडियोथैरेपी के लिए बनारस जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कैंसर की सर्जरी डॉ उदयकांत के निगरानी में किया जाएगा।