- टीम इंडिया के किस खिलाड़ी भड़क उठे सूर्यकुमार.......वीडियो में आगबबूला दिख रहे

टीम इंडिया के किस खिलाड़ी भड़क उठे सूर्यकुमार.......वीडियो में आगबबूला दिख रहे


मुंबई । भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका से अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेगी। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली थी, जबकि वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान है। वनडे सीरीज से पहले सूर्यकुमार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टीम बस के अंदर साथी खिलाड़ी पर आग बबूला होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूर्या उंगली उठाकर साथी खिलाड़ी पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। वह मौजूदा दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। 

 

टीम बस में इस खिलाड़ी को देखते ही भड़क बैठे सूर्यकुमार यादव, उंगली दिखा  जमकर लगाई क्लास, देखें Video | Suryakumar yadav Angry on arshdeep singh in  the team bus video goes

सूर्यकुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें वह साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सूर्या जब पहले उंगली उठाकर साथी खिलाड़ी पर गुस्सा दिखा रहे हैं तब यह समझ नहीं आ रहा कि बस में वह किस खिलाड़ी पर भड़क रहे हैं, लेकिन जैसे वह आगे बढ़ते हैं, तब उनके निशाने पर अर्शदीप सिंह दिखाई पड़ते हैं। सूर्या बाद में जाकर अर्शदीप की पीछे वाली सीट पर बैठ जाते हैं।

ये भी जानिए...................

- तीरंदाज ज्योति सुरेखा हुई निराश.......मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड में नाम नहीं

टीम बस में इस खिलाड़ी को देखते ही भड़क बैठे सूर्यकुमार यादव, उंगली दिखा  जमकर लगाई क्लास, देखें Video | Suryakumar yadav Angry on arshdeep singh in  the team bus video goes

सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो टी20 मैच में 55 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने मैंच में 7 चौके और 8 छक्के जड़े थे। टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज सूर्या ने इस दौरान टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की।

टीम बस में इस खिलाड़ी को देखते ही भड़क बैठे सूर्यकुमार यादव, उंगली दिखा  जमकर लगाई क्लास, देखें Video | Suryakumar yadav Angry on arshdeep singh in  the team bus video goes

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag