मुंबई । भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका से अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेगी। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली थी, जबकि वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान है। वनडे सीरीज से पहले सूर्यकुमार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टीम बस के अंदर साथी खिलाड़ी पर आग बबूला होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूर्या उंगली उठाकर साथी खिलाड़ी पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। वह मौजूदा दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
सूर्यकुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें वह साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सूर्या जब पहले उंगली उठाकर साथी खिलाड़ी पर गुस्सा दिखा रहे हैं तब यह समझ नहीं आ रहा कि बस में वह किस खिलाड़ी पर भड़क रहे हैं, लेकिन जैसे वह आगे बढ़ते हैं, तब उनके निशाने पर अर्शदीप सिंह दिखाई पड़ते हैं। सूर्या बाद में जाकर अर्शदीप की पीछे वाली सीट पर बैठ जाते हैं।
सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो टी20 मैच में 55 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने मैंच में 7 चौके और 8 छक्के जड़े थे। टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज सूर्या ने इस दौरान टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की।