- नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य के कारण 38 ट्रेनें निरस्त

नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य के कारण 38 ट्रेनें निरस्त


दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी


भोपाल ।  नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के रामगंजमंडी-भोपाल के बीच संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। रेलवे द्वारा इसी वजह से इस मार्ग से होकर गुजरने वाली 38 ट्रेनों को निरस्त और दो ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। निरस्त की गई ट्रेनों में ट्रेन 19343-44 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 19323-24 डा. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 19339-40 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Railway News:भोपाल से गुजरने वाली 38 ट्रेनें निरस्त, आपके नए साल के टूर  प्लान पर पड़ सकता है असर - Railway News: 38 Trains Passing Through Bhopal  Cancelled, Your New Year Tour

 

ट्रेन 19711-12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर से पांच जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 14115-16 प्रयागराज जंक्शन-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 और 29 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 12719 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर, एक जनवरी एवं तीन जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 29 दिसंबर,तीन जनवरी एवं पांच जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 17019-20 हैदराबाद–हिसार एक्सप्रेस 30 दिसंबर और दो जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Railway News:भोपाल से गुजरने वाली 38 ट्रेनें निरस्त, आपके नए साल के टूर  प्लान पर पड़ सकता है असर - Railway News: 38 Trains Passing Through Bhopal  Cancelled, Your New Year Tour

 

 ट्रेन 22467-68 वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस 27, 28 दिसंबर एवं तीन और चार जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 20415-16 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस 31 दिसंबर और एक जनवारी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 20413-14 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस 28, 29 दिसंबर, दो, तीन जनवरी एवं चार, पांच जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 20973-74 फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस 30 दिसंबर और दो जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 22175-76 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 28, 29 दिसंबर एवं चार और पांच जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 19313-14 इंदौर-पटना एक्सप्रेस एक जनवरी एवं तीन और पांच जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 19321-22 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 30 दिसंबर और एक जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

 

ये भी जानिए...................

- रातापानी अभयारण्य में मिला बाघ का शव, लगी थी चोट

Railway News:भोपाल से गुजरने वाली 38 ट्रेनें निरस्त, आपके नए साल के टूर  प्लान पर पड़ सकता है असर - Railway News: 38 Trains Passing Through Bhopal  Cancelled, Your New Year Tour

 ट्रेन 11703 रीवा-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 31 दिसंबर, दो जनवरी एवं चार जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 11704 डा. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर, एक जनवरी, तीन जनवरी एवं पांच जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 02133-34 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 07115-16 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर और 31 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 04715-16 बीकानेर-साईं शिर्डी नगर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और दो जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन 19713-14 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस 30 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
Railway News:भोपाल से गुजरने वाली 38 ट्रेनें निरस्त, आपके नए साल के टूर  प्लान पर पड़ सकता है असर - Railway News: 38 Trains Passing Through Bhopal  Cancelled, Your New Year Tour

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag