- मोबाइल में सीधे सैटेलाइट के जरिए मिलेगी अब इंटरनेट कनेक्टिविटी

मोबाइल में सीधे सैटेलाइट के जरिए मिलेगी अब इंटरनेट कनेक्टिविटी


-कंपनी स्पेसएक्स कर रही इसकी तैयारी


नई दिल्ली । अमेरिका के मशहूर उदयोगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स एक कदम आगे जाते हुए अब मोबाइल में सीधे सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा देने की तैयारी में है। स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस जल्द ही अब स्मार्टफोन्स तक पहुंच सकती है। कंपनी इसकी तैयारी अमेरिका में कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अमेरिका में टी-मोबाइल के साथ साझेदारी की है। यानी टी-मोबाइल के ग्राहकों को सबसे पहले स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी। इसके लिए इसी हफ्ते डायरेक्ट टू सेल कैपेबिलिटीज वाले पहले 6 स्टारलिंक सैटेलाइट भेजे जाने थे। हालांकि, अब इस लॉन्च को आगे बढ़ाया गया है और अब ये सैटेलाइट महीने के अंत में भेजे जाएंगे।

सुपर कंप्यूटर बन जाएगा मोबाइल! सीधे सैटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट! AI करेगा  पूरा काम - ai based mobile satellite internet available affordable in india  - Navbharat Times

 

 एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फेडरल कॉम्‍पिटिशन कमिशन ने स्‍टारलिंक को टी-मोबाइल के फोन्‍स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का एक्‍सपेरिमेंट करने की इजाजत दे दी है। इस पायलट प्रोग्राम के लिए सरकार की ओर स्टालिंक को 180 दिनों का यानी 14 जून तक समय दिया गया है। स्पेसएक्स ने एक्‍सपेरिमेंट की इजाजत मांगी थी। अगर कंपनी का ये प्रयोग सफल होता है तो स्टारलिंक के लिए व्यापार के लिए एक और बाजार खुल जाएगा। इसके जरिए मोबाइल यूजर्स को मोबाइल टॉवर के भरोसे नहीं रहना होगा। किसी भी दूर-दराज के इलाके में भी आसान से इंटरनेट से जुड़ा जा सकेगा।

सुपर कंप्यूटर बन जाएगा मोबाइल! सीधे सैटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट! AI करेगा  पूरा काम - ai based mobile satellite internet available affordable in india  - Navbharat Times

ये भी जानिए...................

- क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल होगा लांच

 मौजूदा समय में दूर-दराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की बड़ी समस्या आती है। अकेले अमेरिका में लगभग 1.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर के इलाके में किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क नहीं है। ऐसे ही जगहों पर एलन मस्क का स्टारलिंक बेहद काम आ सकता है। बता दें कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक  चलाई जाती है। इस सर्विस के जरिए कंपनी अर्थ के लोवर ऑर्बिट से दुनिया के दूर-दूराज के इलाकों में भी सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाया जाता है। 

सुपर कंप्यूटर बन जाएगा मोबाइल! सीधे सैटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट! AI करेगा  पूरा काम - ai based mobile satellite internet available affordable in india  - Navbharat Times

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag