नई दिल्ली । अमेरिका के मशहूर उदयोगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स एक कदम आगे जाते हुए अब मोबाइल में सीधे सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा देने की तैयारी में है। स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस जल्द ही अब स्मार्टफोन्स तक पहुंच सकती है। कंपनी इसकी तैयारी अमेरिका में कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अमेरिका में टी-मोबाइल के साथ साझेदारी की है। यानी टी-मोबाइल के ग्राहकों को सबसे पहले स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी। इसके लिए इसी हफ्ते डायरेक्ट टू सेल कैपेबिलिटीज वाले पहले 6 स्टारलिंक सैटेलाइट भेजे जाने थे। हालांकि, अब इस लॉन्च को आगे बढ़ाया गया है और अब ये सैटेलाइट महीने के अंत में भेजे जाएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फेडरल कॉम्पिटिशन कमिशन ने स्टारलिंक को टी-मोबाइल के फोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का एक्सपेरिमेंट करने की इजाजत दे दी है। इस पायलट प्रोग्राम के लिए सरकार की ओर स्टालिंक को 180 दिनों का यानी 14 जून तक समय दिया गया है। स्पेसएक्स ने एक्सपेरिमेंट की इजाजत मांगी थी। अगर कंपनी का ये प्रयोग सफल होता है तो स्टारलिंक के लिए व्यापार के लिए एक और बाजार खुल जाएगा। इसके जरिए मोबाइल यूजर्स को मोबाइल टॉवर के भरोसे नहीं रहना होगा। किसी भी दूर-दराज के इलाके में भी आसान से इंटरनेट से जुड़ा जा सकेगा।
मौजूदा समय में दूर-दराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की बड़ी समस्या आती है। अकेले अमेरिका में लगभग 1.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर के इलाके में किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क नहीं है। ऐसे ही जगहों पर एलन मस्क का स्टारलिंक बेहद काम आ सकता है। बता दें कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक चलाई जाती है। इस सर्विस के जरिए कंपनी अर्थ के लोवर ऑर्बिट से दुनिया के दूर-दूराज के इलाकों में भी सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाया जाता है।