इन्दौर बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक करने के पकड़ाए दोषियों पर 10 लाख तक के जुर्माने के कार्रवाई की जावेगी। आगामी फरवरी में आयोजित माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली पेपर लीक की आशंकाओं के चलते ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है । वहीं परीक्षा सम्पन्न कराने की प्रक्रिया के लिए भी कड़े फैसले लिए गए हैं अब परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र पहुंचाने की प्रक्रिया में जो शामिल होंगे , वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी । अगर इस दौरान कोई गोपनीयता भंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 10 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल तक के कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार इसका प्रस्ताव जल्द लागू कर दिया जाएगा ।
ये भी जानिए....
ज्ञात हो कि गत वर्ष सोशल साइट्स के जरिए बोर्ड परीक्षाओं के कई पेपर लीक होने के साथ उनके विडियो भी बहुत वायरल हुए थे। जिसकी वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल के साथ साथ शिक्षा विभाग की भी बहुत किरकिरी हुई थी। इसी के चलते इस बार मंडल ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख़्त कदम उठाते अभी से तैयारी कर ली है। परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए मंडल ने एक एप भी तैयार किया है ।