भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव में गए वादों को जल्द पूरा करे। पदभार संभालने के बाद जीतू ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी हैं उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा।
पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद थे। इससे पहले काफिले के साथ भोपाल पहुंचे जीतू पटवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। जुलूस के साथ वह रात नौ बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से भोपाल पधारे परिवारजनों का आभारी हूँ। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में आसंदी के पास लगा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का चित्र हटाकर अपने ही पुरोधा वाजपेयी की विरासत को ललकारा है। पटवारी ने कहा कि 1977 में जब अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने अपने कार्यालय गए तो उन्होंने नोट किया कि दीवार पर लगा पंडित नेहरू का चित्र गायब है। वाजपेयी ने आदेश दिया कि उस चित्र को वापस लाकर उसी स्थान पर लगाया जाए।