- विंटर राइडिंग बाइक जैकेट और एक्सेसरीज की नई रेंज पेश

विंटर राइडिंग बाइक जैकेट और एक्सेसरीज की नई रेंज पेश

 

-ठंड में भी हवा को चीरते हुए चला सकेंगे बाइक


नईदिल्ली । ठंड से बचाने स्टीलबर्ड ने बाइकर्स के लिए 3 नए विंटर जैकेट लॉन्च किए हैं। देश की प्रमुख हेलमेट ब्रांड स्टीलबर्ड ने विंटर राइडिंग बाइक जैकेट और एक्सेसरीज की नई रेंज पेश की है। स्टीलबर्ड के नए विंटर राइडिंग जैकेट्स में राइडर्स की जरूरतों का खास ध्यान रखा है। जैकेट को उपयोग में आसान बनाने के लिए फुल जिपर, पूरी कवरेज के लिए फुल आस्तीन और फ्लेक्सिबल हेम और ड्रॉकॉर्ड बॉटम्स जैसे अडजेस्टेबल एलिमेंट्स दिए गए हैं।

Steelbird launches new range of two wheeler riding winter jacket know  features and specifications – News18 हिंदी

 

 कंपनी का दावा है कि ठंड में ये जैकेट राइडर को बेहतरीन कंफर्ट के साथ सेफ्टी भी प्रदान करेंगे। राइडिंग जैकेट को ज्यादा गर्माहट देने वाला बनाने के लिए टॉप क्वालिटी के मैटेरियल से बनाया गया है। ये जैकेट्स राइडर को स्टाइलिश लुक तो देंगे ही साथ में राइडिंग के दौरान सर्दी से भी बचाएंगे। स्टीलबर्ड का लक्ष्य सिर्फ जैकेट की गर्माहट को बढ़ाना ही नहीं, बल्कि राइडर को पूरी तरह कम्फर्ट भी देना है जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर बन सके। सर्दियों के दौरान राइडर को अलग-अलग टेम्प्रेचर के सामना करना पड़ता है,

ये भी जानिए...........

Steelbird launches new range of two wheeler riding winter jacket know  features and specifications – News18 हिंदी

- एलाइंस एयर के विमान की डुमना एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग

इसलिए इसे ब्रीथेबल रखते हुए गर्माहट बनाये रखने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने जैकेट के अंडरआर्म्स को ब्रीथेबल बनाया है ताकि गर्माहट ज्यादा होने पर राइडर को पसीना न आए। स्टीलबर्ड के ये नए विंटर जैकेट सस्टेनेबल पॉलिएस्टर फैब्रिक से बनाए गए हैं जो लॉन्गटर्म इस्तेमाल की गारंटी देता है और काफी टिकाऊ है। सड़क पर राइडर्स की विजिबिलिटी कम न हो इसलिए जैकेट के पीछे की तरफ रिफ्लेक्टिव ब्रैंडिंग दी गई है। बता दें कि देश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में कई इलाकों में सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने लगी हैं। इस स्थिति में बाइक या स्कूटर चलाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। 

Steelbird launches new range of two wheeler riding winter jacket know  features and specifications – News18 हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag