- सोलर पैनल से ‎किया जा रहा है अयोध्या को रौशन ‎

सोलर पैनल से ‎किया जा रहा है अयोध्या को रौशन ‎

  • - एनटीपीसी लगायेगा 40 मेगावाट क्षमता का  प्लाण्ट

  •  
    अयोध्या  । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही राज्य सरकार शहर का कायाकल्प करने में जुटी हुई है।इस ‎सिल‎सिले में  168 एकड़ जमीन पर ‎निर्मित सोलर पैनल के ज‎रिए राम नगरी को रौशन ‎किया जायेगा। वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी हो चुका है। उधर एयरपोर्ट की सौगात मिलने से अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण से पहले अयोध्या के कायाकल्प को लेकर देश उत्सुक है।

 

अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का सीएम योगी का सपना हो रहा साकार, घर-घर लगेंगे सोलर  पैनल, ayodhya-solar-city-ayodhya-will-become-solar-city-solar -panels-will-be-installed-in-every-house

इस संबंध में अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि हम लोगों ने 168 एकड़ भूमि को चिन्हित किया है। ये भूमि नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को दी गई है। इस भूमि पर एनटीपीसी की ओर से सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस सोलर प्लांट के जरिए ही सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। अयोध्या के पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं जो इन सोलर प्लांट के जरिए ही रौशन होंगे।  सोलर लाइट लगाकर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। अधिकारी का कहना है कि एनटीपीसी ने 40 मेगावाट का सोलर प्लांट जल्द ही स्थापित किया जाएगा।

ये भी जानिए...........

अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का सीएम योगी का सपना हो रहा साकार, घर-घर लगेंगे सोलर  पैनल, ayodhya-solar-city-ayodhya-will-become-solar-city-solar -panels-will-be-installed-in-every-house

- उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

 इस योजना के पहले चरण के अंतर्गत 10 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इसके बाद 40 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। शहर की सड़कों पर भी स्ट्रीट लाइटें और पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे है। सूर्यकुंड के अलावा शहर के कई पार्क में सोलर ट्री लगाए गए है। गौरतलब है कि सोलर पैनल लगाने के बाद उत्पन्न होने वाली सोलर लाइटें पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह नहीं होती है। ऐसे में शहर भर में सोलर लाइटों को प्रमोट करने पर विचार किया जा रहा है। सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी योजना के तहत भी इसका लाभ मिल सकता है।

 

अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का सीएम योगी का सपना हो रहा साकार, घर-घर लगेंगे सोलर  पैनल, ayodhya-solar-city-ayodhya-will-become-solar-city-solar -panels-will-be-installed-in-every-house

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag