पटना । भारतीय जनता पार्टी से सांसद मनोज तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया के सभी नेता पीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया के सभी नेताओं की महत्वाकांक्षा केवल प्रधानमंत्री बनने की है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इंडिया गठबंधन में हर कोई अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के सभी नेता अत्यधिक महत्वाकांक्षी और स्वार्थी हैं, इसलिए इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए एकजुट रहने का कोई मौका नहीं है।
भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को उनके लिए अलग-अलग लगाए गए अलग-अलग होर्डिंग्स में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी को भी देश के गरीबों की चिंता नहीं है। मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा गरीबों के बारे में सोचा और उनकी चिंता की है। वहीं, कांग्रेस नेता धीरज साहू अपने घर से 500 करोड़ रुपए की भारी रकम की बरामदगी को लेकर खबरों में हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह मामला बताता है कि कैसे विपक्षी नेताओं ने जनता का पैसा लूटा और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं।