- अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला.....भारत ने निंदा कर जल्द कार्रवाई की मांग की

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला.....भारत ने निंदा कर जल्द कार्रवाई की मांग की


नई दिल्ली । अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की भारत ने निंदा कर विरोध दर्ज कराया है। सैनफ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में स्वामीनारायण मंदिर की दिवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पेंटिंग की घटना की निंदा की है। 

India strongly condemns the attack on Hindu temple in America demands  immediate action - International news in Hindi - अमेरिका में हिंदू मंदिर पर  हुए हमले की भारत ने की कड़ी निंदा,

दूतावास ने कहा है कि इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। साथ ही मामले की त्वरित जांच और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का भी आह्वान किया है।दूतावास ने कहा, हम नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। 

ये भी जानिए..........

India strongly condemns the attack on Hindu temple in America demands  immediate action - International news in Hindi - अमेरिका में हिंदू मंदिर पर  हुए हमले की भारत ने की कड़ी निंदा,

- किस सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद झा की लगा दी क्लास

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने पहले दिन में सोशल मीडिया पर हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी भित्तिचित्रों की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में मंदिर की दीवारों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे लिखे हुए हैं। खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी काली स्याही से लिखा गया था।नेवार्क पुलिस ने घटना में जांच का आश्वासन दिया है। घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया, मैं आपको यह भी बता सकता हूं कि नेवार्क पुलिस विभाग और नेवार्क समुदाय के सदस्य के रूप में जब इस प्रकार की हरकतें होती हैं, तब हमें गहरा दुख होता है। हम नेवार्क में ऐसा घटना को बर्दाश्त नहीं करने वाले है।
India strongly condemns the attack on Hindu temple in America demands  immediate action - International news in Hindi - अमेरिका में हिंदू मंदिर पर  हुए हमले की भारत ने की कड़ी निंदा,

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag