नई दिल्ली। विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन के नेताओं ने कहा है कि मोदी सरकार देश के लोकतंत्र को बर्बाद कर तानाशाही पर उतर चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जंतर-मंतर पर रैली को संबोधित कर कहा, मोदी जी और अमित शाह जी ने देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है। ये लोग दलितों, मजदूरों, महिलाओं और किसानों को कुचलने का काम कर रहे हैं, इसकारण हमलोगों ने देश को बचाने के लिए इंडी गठबंधन बनाया है।
उन्होंने कहा मैं दलित हूं, इसकारण भाजपा सरकार मुझ दलित को बोलने नहीं देती है। उच्च संवैधानिक पद पर बैठे लोग मेरी जाति का नाम लेकर मुझे अपमानित करते हैं। मुझे सदन में नोटिस पढ़ने तक की अनुमति नहीं दी जाती है। भाजपा सरकार दलितों को बोलने नहीं देती है। इस मौके पर राजद के मनोज झा ने कहा, जो व्यक्ति अभी सत्ता में हैं उसे विपक्ष मुक्त संसद, प्रतिरोध मुक्त सड़क, खिलाड़ी मुक्त खेल सहित सवाल मुक्त मीडिया चाहिए। यह लड़ाई सिर्फ निलंबित सांसदों का नहीं है बल्कि पूरे देश की है।
वहीं सीताराम येचुरी ने कहा, पूरे देश में जनतंत्र का कत्ल हो रहा है। अगर देश में जनतंत्र और संविधान को बचाना है, तब हमें मोदी सरकार को सत्ता से दूर करना होगानेशनल कांफ्रेंस के लोकसभा सांसद हसनैन मसूदी ने कहा, हम सदन में बयान की मांग कर रहे थे कि आखिर संसद में सुरक्षा की चूक कैसे हो गई। क्या उपाए किए जा रहे हैं कि ये आगे न हो लेकिन सवाल उठाने वाले सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया।समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्य एस टी हसन ने कहा, ये निलंबन सांसदों का नहीं है, बल्कि देश के लोकतंत्र का निलंबन है।लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था पर बुलडोजर चलाकर संदेश दिया गया है कि आवाज मत उठाना, सवाल मत पूछना..वरना हाल ऐसा ही होगा।