पहले 14 दिनों में उनके स्वास्थ में लगातार गिरावट दर्ज की गई। इनके वजन में लगभग 11 किलोग्राम की वृद्धी दर्ज की गई, लोकिन इनका लीवर पूरी तरह से डैमेज हो गया, हार्ट की बीमारी हो गई और सबसे खतरनाक उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ कर 168 से 230 मिलीग्राम/डेसीलीटर हो गया। स्परलॉक के इस चैलेंज से मैक्डोनाल्ड को भी काफी नुकसान हुआ। मैक्डोनाल्ड के अपने सबसे बड़े लार्जर बर्गर को बंद करना पड़ गया। अगर आप भी मैकडोनाल्ड में रेगुलर पिज्जा और बर्गर खाने को शौकीन हैं, तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। आपको ऐसा लगता होगा कि रोजाना फास्ट फूड खाने से लोगों में केवल फैट बढ़ता है और मोटे हो जाते हैं, तो सिर्फ ऐसा नहीं है।