नई दिल्ली । कोरोना महामारी के समय सेवा करते हुए कोविड की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को केजरीवाल सरकार एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे चुकी है। इसी सिलसिले में शनिवार को दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने हिंदू राव हॉस्पिटल के डॉ. अनिल कुमार बहल के परिजनों को 1 करोड़ का चेक दिया। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने शनिवार को कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले
डॉ. अनिल बहल के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धा के परिजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि हिंदू राव हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. अनिल बहल कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने से अपनी जान गंवा बैठे थे।
डॉ. अनिल कुमार बहल हिंदू राव हॉस्पिटल के एनेस्थीसिया विभाग में सीएमओ के तौर पर कार्यरत थे। अस्पताल में कोरोना से लड़ते हुए 11 मई, 2021 को उनका निधन हो गया था। साल 1981 से चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर रहते हुए उन्होंने एसडीएन शाहदरा, कस्तूरबा अस्पताल दरियागंज और हिंदू राव अस्पताल में बतौर चिकित्सक अपनी सेवाएं दी और अपने मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार दर्शाया था।