- गणतंत्र दिवस पर चमकेंगी दिल्ली की सड़कें पीडब्ल्यूडी  मंत्री आतिशी ने दिये निर्देश

गणतंत्र दिवस पर चमकेंगी दिल्ली की सड़कें पीडब्ल्यूडी  मंत्री आतिशी ने दिये निर्देश


नई दिल्ली । दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गणतंत्र दिवस की भव्यता को और बढ़ाने के लिए दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सड़कों को चमकाने का काम किया जायेगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इस बाबत विभाग को निर्देश दिए हैं और युद्धस्तर पर शहर की सड़कों को दुरुस्त करने को कहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को निर्देश दिया है कि गणतंत्र दिवस देश के लिए एक अत्यंत अहम दिन होता है। 

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर चमकेंगी PWD की सभी सड़कें, आतिशी ने विभाग को दिए  ये निर्देश - Delhi government Minister Atishi directs PWD department to  brighten city roads on Republic Day

ये भी जानिए..................

- कोरोना योद्धा डॉ. अनिल बहल के परिजनों को आर्थिक मदद

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर चमकेंगी PWD की सभी सड़कें, आतिशी ने विभाग को दिए  ये निर्देश - Delhi government Minister Atishi directs PWD department to  brighten city roads on Republic Day

यह देश के सभी नागरिकों के लिए गर्व का दिन है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि दिल्ली के निवासी अपने शहर पर गर्व महसूस करें। आतिशी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी दिल्ली की प्रमुख सड़कों के बुनियादी ढांचे के मेंटेनेंस की इंचार्ज है। ऐसे में ये जरूरी है कि पीडब्ल्यूडी युद्धस्तर पर इन सड़कों की मरम्मत और रख रखाव का काम शुरू कर दे ताकि 26 जनवरी तक पूरे शहर को चमकाया जा सके। इसके साथ ही दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ये भी निर्देश दिए है कि इस काम की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार उन्हें सौंपी जाए।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर चमकेंगी PWD की सभी सड़कें, आतिशी ने विभाग को दिए  ये निर्देश - Delhi government Minister Atishi directs PWD department to  brighten city roads on Republic Day

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag