- ग्रेटर नोएडा आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़ और सीएम योगी

ग्रेटर नोएडा आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़ और सीएम योगी


नोएडा ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षा समारोह में शामिल होंगे। समारोह में 7914 छात्रों को डिग्री दी जानी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सीएम जेवर में बन रहे एयरपोर्ट की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे। 24 दिसंबर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिन में 11.50 बजे हेलीकाप्टर से विश्वविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के साथ ही जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। उप राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री आठ छात्रों को चांसलर मेडल व आठ छात्रों को पीएचडी की उपाधि देंगे। साथ ही उनके द्वारा छात्रों को भी संबोधित किया जाएगा।

CM Yogi Greater Noida Visit Live: आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़..

 

 24 दिसंबर को दिन में दोपहर 2.30 बजे पर उप राष्ट्रपति की विदाई विश्वविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड से होगी। दोपहर 2.35 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा। उप राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों ने कमर कस ली है। विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही आस-पास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। दोनों वीआइपी की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को जीबीयू परिसर में बैठक की।

ये भी जानिए..................

CM Yogi Greater Noida Visit Live: आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़..

- राजधानी में मिले कोरोना के दो मरीज

दो हजार जवानों की ड्यूटी रविवार को उप राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाई गई है। इसमें एसपी रैंक के पांच अधिकारी शामिल है। 14 एसीपी भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी व यातायात पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार को ग्रेटर नोएडा आने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से वह शनिवार को नहीं आ सके। रविवार को दोनों वीआइपी के आगमन के मद्देनजर जीबीयू परिसर में दो हेलीपैड बनाए गए है। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 
CM Yogi Greater Noida Visit Live: आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़..

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag