- इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए पोलार्ड को बनाया सहायक कोच

इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए पोलार्ड को बनाया सहायक कोच


लंदन। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड आगामी टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम को कोचिंग देते हुए नजर आयेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने पोलार्ड को अपनी टीम के कोचिंग स्टाफ से जोड़ा है। पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह 2012 टी20 विश्व कप विजेता इंडीज टीम में शामिल रहे है। उन्होंने अपने करियर में 637 टी20 मैच खेले हैं।

Kieron Pollard England Assistant Coach For T20 World Cup 2024 | Kieron  Pollard: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की मदद करेंगे कीरोन पोलार्ड, कोचिंग  स्टाफ में निभाएंगे यह अहम ...

ये भी जानिए...........

- आईपीएल से हुआ भारतीय क्रिकेट का विकास : गंभीर

Kieron Pollard England Assistant Coach For T20 World Cup 2024 | Kieron  Pollard: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की मदद करेंगे कीरोन पोलार्ड, कोचिंग  स्टाफ में निभाएंगे यह अहम ...

ईसीबी ने कहा कि पोलार्ड को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए कोचिंग टीम में नियुक्त किया गया है। वह सहायक कोच के तौर पर जुड़ेंगे और टीम को स्थानीय हालात के अनुसार खेलने के बारे में सलाह देने के साथ ही पावर हिटिंग के तरीके सिखाएंगे। पोलार्ड ने 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है। उन्होंने 101 मैच में कुल 1569 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल टीम मुंबई इंडिंयस का भी हिस्सा रहे हैं। वह अभी कैरेबियाई प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं। 

 

Kieron Pollard England Assistant Coach For T20 World Cup 2024 | Kieron  Pollard: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की मदद करेंगे कीरोन पोलार्ड, कोचिंग  स्टाफ में निभाएंगे यह अहम ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag