- अटल गृह ज्योति योजना 1 महीने में 153 करोड़ सब्सिडी, 1 रुपए यूनिट मिलती है बिजली

अटल गृह ज्योति योजना 1 महीने में 153 करोड़ सब्सिडी, 1 रुपए यूनिट मिलती है बिजली


इन्दौर ./ मालवा - निमाड़ क्षेत्र में एक माह के दौरान राज्य शासन की अटल गृह ज्योति योजना के तहत 32.27 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं । इन उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है । पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता के चलते इस योजना पर उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान करीब 153 करोड़ सब्सिडी प्रदान की गई है ।

Atal Grih Jyoti Yojana: एक रुपये यूनिट बिजली के लिए माहभर में दी 152 करोड़  की सब्सिडी - Atal Grih Jyoti Yojana Subsidy of Rs 152 crore given in a  month for

 इसमें से सबसे ज्यादा इंदौर जिले के करीब पांच लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं । तीस दिन यानि 1 महीने के दौरान 150 यूनिट व औसत पांच यूनिट दैनिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता योजना का लाभ दिया जाता है । पिछले एक माह के दौरान मालवा - निमाड़ में बत्तीस लाख 26 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं । इनमें से 19 लाख इंदौर राजस्व संभाग के व करीब सवा 13 लाख उज्जैन संभाग के हैं ।

Atal Grih Jyoti Yojana: एक रुपये यूनिट बिजली के लिए माहभर में दी 152 करोड़  की सब्सिडी - Atal Grih Jyoti Yojana Subsidy of Rs 152 crore given in a  month for

ये भी जानिए...........

- इंदौर में मिले कोविड के नए वैरियंट के चार मरीज

इंदौर जिले में करीब पांच लाख उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए हैं । इन्हें करीब 19 करोड़ की सब्सिडी दी गई है । इसी तरह धार जिले में 3 लाख , उज्जैन जिले में 2.99 लाख , खरगोन जिले में 2.83 लाख , रतलाम जिले में 2.37 लाख , मंदसौर जिले में 2.31 लाख , देवास में 2.31 लाख , बड़वानी जिले में 2.08 लाख , खंडवा जिले में 1.99 लाख , झाबुआ जिले में पौने 2 लाख उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए हैं । इसी तरह अन्य जिलों में 85 हजार से लेकर 1.50 लाख उपभोक्ता गृह ज्योति योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं ।
Atal Grih Jyoti Yojana: एक रुपये यूनिट बिजली के लिए माहभर में दी 152 करोड़  की सब्सिडी - Atal Grih Jyoti Yojana Subsidy of Rs 152 crore given in a  month for

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag