- मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग


नई दिल्ली। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार के लोग सोमवार को वकील के साथ सेक्टर 126 कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिस ने उनका पूरा पक्ष जाना। विवेक की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट की कापी ली और पक्ष भी दर्ज किया। पुलिस ने विवेक बिंद्रा के घर पहुंच कर उनकी मां से भी घटना वाले दिन की जानकारी ली है। सोसाइटी की एक वीडियो पुलिस को मिली है। 14 दिसंबर को गाजियाबाद के वैभव ने अपने बहनोई मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए थे। 

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें! पत्नी यनिका के वकील ने  कही ये बात - Motivational speaker Vivek Bindra problems will increase Wife  Yanikas lawyer said this in ...

ये भी जानिए...........

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें! पत्नी यनिका के वकील ने  कही ये बात - Motivational speaker Vivek Bindra problems will increase Wife  Yanikas lawyer said this in ...

- यौन शोषण मामले पर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य मंत्री को रिपोर्ट सौंपी

आरोप है कि घटना के दिन विवेक अपनी मां से झगड़ रहे थे। बीच में पत्नी यानिका ने आकर ऐसा न करने के लिए कहा। इस पर विवेक ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से पिटाई की ,जिसमें यानिका को चोटें आई और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चला। पइसलिए विवेक की मां से पूछताछ कर घटना वाले दिन की जानकारी ली गई है। डीसीपी नोएडा हरीश चंदर का कहना है कि पीड़ित सभी तथ्यों पर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी विवेक बिंद्रा की मां से भी जांच अधिकारी ने घर जाकर पूछताछ की है।
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें! पत्नी यनिका के वकील ने  कही ये बात - Motivational speaker Vivek Bindra problems will increase Wife  Yanikas lawyer said this in ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag