जबलपुर,। मप्र उच्च न्यायालय ने एक अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में दायर याचिका के संबंध में बैंक ऑफ महाराष्ट प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। नोटिस बैंक के सहायक जनरल मैनेजर एवं उप आंचलिक प्रबंधन, शाखा प्रबंधक जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा को जारी किया गया। दरअसल इस मामले में याचिकाकर्ता आनंद कुशराम के पिता राधेलाल कुशराम बैंक ऑफ महाराष्ट्र जुन्नारदेव शाखा में गार्ड के पद पर पदस्थ थे, जिनकी कोरोना काल में ८ अप्रैल २०२१ को असामयिक मृत्यु हो गई।
पिता की मृत्यु के उपरांत आनंद ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए २० जुलाई २०२१ को आवेदन प्रस्तुत किया लेकिन बैंक प्रबंधन ने यह कहकर अनुकंपा नियुक्ति देने से इनकार कर दिया कि आनंद की माँ राधाबाई को मासिक पेंशन प्राप्त हो रही हैं एवं परिवार आर्थिक दृष्टि से तंग नहीं हैं। बैंक प्रबंधन के इस जवाब से असंतुष्ट पीड़ित आनंद ने न्यायालय की शरण ली। हाईकोर्ट के जस्टिस एम एस भट्टी अनावेदक बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रबंधन को उक्त नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता नर्मदा प्रसाद चौधरी एवं अमित चौधरी ने की।