- श्रीराम के ननिहाल से आएगा चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा भंडारा

श्रीराम के ननिहाल से आएगा चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा भंडारा


अयोध्या,। अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के दौरान होने वाले भंडारे में श्रीराम के न‎हिहाल से आए चावल से भात बनाया जाएगा। यहां 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके लिए देश का हर प्रदेश अपनी तरफ से कुछ न कुछ दान कर पुण्य का भागी बन रहा है। इसी क्रम में भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में भी जमकर तैयारी चल रही है। छत्तीसगढ़ से 3000 मीट्रिक टन चावल अयोध्या भेजा जाएगा।

श्री राम के ननिहाल से आएगा 3000 मीट्रिक टन चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा  अयोध्या में भंडारा - ayodhya 3000 metric tons of rice will come from lord  Ram maternal house Chhattisgarhi

 इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। इस तरह से छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा। सीएम विष्णुदेव साय 28 दिसंबर को चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे, जो 30 दिसंबर को पहुंचेगा। ये अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी। चावलों की बोरियों को छत्तीसगढ़ के कई जिलों से एक साथ एकत्रित कर ले जाया जाएगा।

श्री राम के ननिहाल से आएगा 3000 मीट्रिक टन चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा  अयोध्या में भंडारा - ayodhya 3000 metric tons of rice will come from lord  Ram maternal house Chhattisgarhi

ये भी जानिए...........

- नए साल में होगी बारिश, ओले भी गिरेंगे

मनेद्रगढ़ विधायक और केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि यह प्रदेश रामलला की जननी माता कौशल्या की जन्म भूमि है। इसलिए भगवान रामचन्द्र हमारे भांजे हुए। निश्चित रूप से राम लला की स्थापना अयोध्या में हो रही है। जैसे ननिहाल में बालक पैदा होने पर उत्सव मानते हैं वैसा उत्सव हम लोग भी मनाएंगे। मैं सभी से इसके लिए अपील भी कर चुका हूं। अपने-अपने नगरों में और गांवों में एक उत्सव का माहौल बनाएं व अपने घरों को दीप जलाकर सजाएं। अभी सभी क्षेत्रों में श्री राम भगवान के लिए कलश भ्रमण का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि सभी राईस मिलर मिलकर पूरे प्रदेश भर से 300 टन अच्छे क्वालिटी के चावल 28 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना कर रहे हैं। 
श्री राम के ननिहाल से आएगा 3000 मीट्रिक टन चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा  अयोध्या में भंडारा - ayodhya 3000 metric tons of rice will come from lord  Ram maternal house Chhattisgarhi

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag