- एसबीआई स‎हित देश के तीन बैंक कभी डूब नहीं सकते: आरबीआई

एसबीआई स‎हित देश के तीन बैंक कभी डूब नहीं सकते: आरबीआई


नई ‎दिल्ली । भारतीय ‎रिजर्व बैंक (आरबीआई) को अगस्त, 2015 से हर साल इसी महीने में वित्तीय प्रणली के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंकों के नामों की जानकारी देनी पड़ती है। केंद्रीय बैंक ने कहा ‎कि  आईसीआईसीआई बैंक पिछले साल की तरह ही श्रेणी आधारित संरचना में बना हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत देश में तीन ऐसे बैंक हैं, जिनमें आपका पैसे सबसे सुरक्षित है। ये तीनों ऐसेबैंक हैं, जो डूब नहीं सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का कहना है कि एसबीआई के अलावाएचडीएफसीबैंऔरआईसीआईसीआई बैंक घरेलू वित्तीय प्रणाली के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंक बने हुए हैं। देश में वित्तीय प्रणाली के स्तर पर ये इतने बड़े बैंक हैं कि डूब नहीं सकते।

कभी नहीं डूबेंगे ये 3 बैंक! आरबीआई ने जारी की बड़ी रिपोर्ट, जानें लिस्ट में  शामिल बैंकों की डिटेल्स - rbi report said 3 bank are important banks in  terms of financial

ये भी जानिए...........

- श्रीराम के ननिहाल से आएगा चावल, छत्तीसगढ़ी भात से महकेगा भंडारा

कभी नहीं डूबेंगे ये 3 बैंक! आरबीआई ने जारी की बड़ी रिपोर्ट, जानें लिस्ट में  शामिल बैंकों की डिटेल्स - rbi report said 3 bank are important banks in  terms of financial

 केंद्रीय बैंक ने कहा ‎कि आईसीआईसीआई बैंक पिछले साल की तरह ही श्रेणी आधारित संरचना में बना हुआ है। वहीं एसबीआई और एचडीएफसी बैंक उच्च श्रेणी में चले गए हैं। नियमों के अनुसार ऐसे संस्थानों को प्रणाली के स्तर पर महत्व के आधार पर चार श्रेणी में रखा जा सकता है। एसबीआई श्रेणी तीन से श्रेणी चार में और एचडीएफसी बैंक श्रेणी एक से श्रेणी दो में स्थानांतरित हो गया। घरेलू स्तर पर व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंक डी-एसआईबी को लेकर एक अप्रैल, 2025 से एसबीआई के लिए अधिभार 0.8 फीसदी होगा। वहीं, एचडीएफसी बैंक के लिए 0.4 फीसदी होगा।


कभी नहीं डूबेंगे ये 3 बैंक! आरबीआई ने जारी की बड़ी रिपोर्ट, जानें लिस्ट में  शामिल बैंकों की डिटेल्स - rbi report said 3 bank are important banks in  terms of financial

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag