- नायाब तहसीलदार आशीष बना मुहम्मद यूसुफ.... मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी की

नायाब तहसीलदार आशीष बना मुहम्मद यूसुफ.... मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी की


हमीरपुर । यूपी के हमीरपुर में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 32 वर्षीय आशीष पर चोरी-छिपे धर्म परिवर्तन कर पहली पत्नी के होते हुए मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी करने का आरोप है। आशीष की पहली पत्नी आरती गुप्ता के मुताबिक, दो बच्चों के होते हुए भी पति ने दूसरी शादी रचकर मुहम्मद यूसुफ बनकर रहने लगा। 

 

फरियादी की बेटी से प्यार, बिना तलाक के मुस्लिम लड़की से निकाह, तीन सरकारी  नौकरी... हमीरपुर में आशीष गुप्ता से मोहमद यूसुफ बने नायब तहसीलदार ...

आरती के मुताबिक, आशीष की कथित नई पत्नी और उसके घरवालों ने बहला-फुसलाकर उसके पति का धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उसकी शादी करवा दी। मामले ने तूल तब पकड़ा जब आशीष की मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए फोटो वायरल हुई। इसमें वह सिर पर जालीदार टोपी लगाकर नमाज पढ़ते नजर आ रहा है। जिसके बाद विभाग में भी खलबली मच गई। अब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों पर एक्शन लिया है। नायब तहसीलदार ने सरकारी नौकरी पर रहकर नियमावली के आचरण नियम का उल्लंघन किया है। उस मौदहा तहसील से हटाकर कलक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है। 

फरियादी की बेटी से प्यार, बिना तलाक के मुस्लिम लड़की से निकाह, तीन सरकारी  नौकरी... हमीरपुर में आशीष गुप्ता से मोहमद यूसुफ बने नायब तहसीलदार ...

ये भी जानिए...........

- हार्मोनल बदलाव महिलाओं के शरीर में अच्छे और बुरे प्रभाव डालते

बता दें कि कानपुर निवासी नायब तहसीलदार आशीष हमीरपुर के मौदहा इलाके में तैनात है। बीते दिनों आशीष की पत्नी आरती गुप्ता को उसकी दूसरी शादी और धर्म परिवर्तन कर मस्जिद में नमाज पढ़ने की बात पता चली। तब वहां सीधे कोतवाली पहुंच गई। आरती ने थाना कोतवाली में पति आशीष और उसकी कथित नई पत्नी रुखसार (25), रुखसार के पिता, मौसा मुन्ना और मस्जिद के दो मौलाना सहित पांच नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ आशीष को बरगला कर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मामले में हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामले में लड़की के पिता, चाचा और मौलवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल जांच जारी है। 

 

फरियादी की बेटी से प्यार, बिना तलाक के मुस्लिम लड़की से निकाह, तीन सरकारी  नौकरी... हमीरपुर में आशीष गुप्ता से मोहमद यूसुफ बने नायब तहसीलदार ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag