- दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मारपीट का वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मारपीट का वीडियो वायरल


नई दिल्ली ।दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो इन दिनों अजब-गजब कारणों को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी अश्लील हरकत, डांस तो कभी लड़ाई और यात्रियों की उटपटांग हरकतों के कारण मेट्रो यात्रियों का ध्यान उनकी तरफ चला जाता है और फिर उनमें से ही कोई उसका वीडियो बना लेता है जो बाद में काफी तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से सामने आया है जिसमें महिलाओं के बीच मारपीट होता नजर आ रहा है। 

women fight in delhi metro video viral pull hair of each other for seat - दिल्ली  मेट्रो में सीट के लिए झगड़ा, बाल पकड़कर महिलाओं ने की मारपीट; वीडियो वायरल,  एनसीआर न्यूज

 

यह वीडियो महिलाओं के लिए आरक्षित बोगी का है। महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और उन्होंने एक दूसरे के बाल खींचते हुए जमकर थप्पड़ भी चलाए। इस दौरान वहां मौजूद किसी महिला यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। हालांकि यह वीडियो किस रूट की मेट्रो ट्रेन और कब का है, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और न ही झगड़े के सटीक कारणों का पता चल पाया है। इस सोशल मीडिया  पर लोग इस पर व्यंग्य के साथ तीखी टिप्पणी भी कर रहे हैं।

women fight in delhi metro video viral pull hair of each other for seat - दिल्ली  मेट्रो में सीट के लिए झगड़ा, बाल पकड़कर महिलाओं ने की मारपीट; वीडियो वायरल,  एनसीआर न्यूज

ये भी जानिए...........

- दिल्ली में नए साल के जश्न में खूब छलके जाम 24 लाख बोतल शराब गटक गए दिल्लीवाले

महिलाओं के बीच हुई महाभारत ने एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो को चर्चा में ला दिया है। यात्रियों की इस तरह की हरकतों से मेट्रो की छवि भी धूमिल होती है। हालांकि दिल्ली मेट्रो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और साथ ही यात्रियों से भी अनुरोध करती रहती है कि ऐसी घटना सामने आने पर मेट्रो प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। बावजूद इसके इन पर काबू नहीं पाया जा सका है। इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली मेट्रो के अंदर कभी प्रेमी जोड़ों के आपत्तिजनक वीडियो, तो कभी लोगों के डांस और झगड़े के वीडियो सामने आ चुके हैं।
women fight in delhi metro video viral pull hair of each other for seat - दिल्ली  मेट्रो में सीट के लिए झगड़ा, बाल पकड़कर महिलाओं ने की मारपीट; वीडियो वायरल,  एनसीआर न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag