- सूर्यकुमार को फिर मिल सकता है आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का अवार्ड

सूर्यकुमार को फिर मिल सकता है आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का अवार्ड


दुबई। भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का अवार्ड मिल सकता है। सूर्यकुमार को बुधवार को आईसीसी के पुरुष ‘टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार नामांकन में जगह मिली है। सूर्या ने साल 2022 में यह पुरस्कार जीता था। वहीं साल  2023 में सूर्यकुमार ने 17 पारियों में 48.86 के औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए हैं।  सूर्यकुमार ने 2023 की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ महज सात रन से की लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में 51 और नाबाद 112 रन की पारियां खेलीं

ये भी जानिए............

सूर्यकुमार यादव ने टी20 में उड़ाया गर्दा, आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए हुए  नॉमिनेट, पंजाब किंग्स का प्लेयर बन सकता है रोड़ा - Suryakumar yadav can  become icc ...

- टेस्ट श्रृंखला में कम से कम तीन मैच हों : हॉकले

सूर्यकुमार यादव ने टी20 में उड़ाया गर्दा, आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए हुए  नॉमिनेट, पंजाब किंग्स का प्लेयर बन सकता है रोड़ा - Suryakumar yadav can  become icc ...

। सूर्यकुमार की 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी में नौ छक्के और सात चौके जड़े थे जिससे उन्होंने लगभग तीन गेंद में एक बार बाउंड्री लगाई। इससे वह भारत के लिए पुरुष टी20 मैचों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। 
रोहित ने इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2017 में 35 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की थी। फिर उनका 20 से 40 रन का स्कोर बनाना जारी रहा जिसके बाद प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन की पारी ने उनकी ‘क्लास साबित की। उन्होंने फिर फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन बनाकर श्रृंखला का समापन किया। कप्तानी के बोझ के बावजूद सूर्यकुमार के बल्ले से रन निकलने जारी रहे। 
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में उड़ाया गर्दा, आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए हुए  नॉमिनेट, पंजाब किंग्स का प्लेयर बन सकता है रोड़ा - Suryakumar yadav can  become icc ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag