नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के शुरुआती दिनों में तमिलनाडु, केरल के साथ-साथ लक्षद्वीप के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में मौजूद बीच पर फुर्सत के कुछ पल गुजारे। इस दौरान पीएम मोदी ने स्नोरकेलिंग भी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक हैंडल से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर की गईं। वहीं बीजेपी और पीएम मोदी के लाखों समर्थकों ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया। इसके बाद मानों जैसे गूगल पर लक्षद्वीप को लेकर सर्चिंग की बाढ़ सी आ गई।
बुधवार को, जब पीएम मोदी आईलैंड पर थे। तब भारत के लोग गूगल पर नई ट्रैवल डेस्टिनेशन की खोज में थे। लक्षद्वीप’ भारत में गूगल पर नौवां सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला शब्द था। उस दिन 50,000 से अधिक सर्चिंग हुई। बता दें कि पीएम मोदी कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीपसमूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन का उद्घाटन करने और कई विकासात्मकपरियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए 2 और 3 जनवरी को लक्षद्वीप में थे। अपने प्रवास के दौरान, उन्होंने आईलैंड की सुंदरता का आनंद लेकर यात्रियों से इस आईलैंड को देखने का आग्रह किया। इस लक्षद्वीप के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
बता दें कि साल 2021 में जब पूरा देश कोरोना के चपेट से उबर रहा था,तब प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में बने टूलिप गार्डन का दौरा कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद टूलिप गार्डन देखने वालों की बाढ़ आ गई थी। अगर वायरल तस्वीरों के साथ पीएम मोदी की अपील वास्तव में भारतीयों को लक्षद्वीप की यात्रा के लिए प्रेरित करती है, तब इसका सीधा नुकसान मालदीव को होगा। यह तथ्य है कि लक्षद्वीप मालदीव की तुलना में बहुत सस्ता है, लागत के प्रति संवेदनशील भारतीय यात्रियों को भारी प्रोत्साहन देगा।