मुरैना । जिले का देवगढ थाना इन दिनों रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार के कारण आये दिन चर्चाओं में बना हुआ है। एक के बाद एक आ रहे प्रमाणित मामलों के बावजूद भी उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्यवाई नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाने के रेंज को इस अवैध रेत उत्खनन के घाट बने हुए हैं जहां से भारी मात्रा में अवैध रेत का उत्खनन किया जाकर परिवहन किया जाता यहां इस अवैध रेतपरिवहन? की मुस्त रकम थाने को जाती है
कइ बार देवगढ थाना रिश्वतखोरी के कई मामलों के कारण चर्चाओं में हमेशा बना रहता है। रिश्वतखोरी के कई आरोपी देवगढ थाना प्रभारी पर आये दिन लगते रहते हैं। जिसमें लडाई झगडे में बन्दूक बरामदगी वाले दो अलग-अलग थाने में 30 हजार व 80 हजार रिश्वत लेने के आरोपी देवगढ थाना प्रभारी पर लग चुके हैं। इसके अलावा एक मंदिर के पुजारी द्वारा भी झगडे के मामले में देवगढ थानेका रिश्वत काण्ड सुर्खियों में रहा जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
इसके अलावा एक मामले में जयपुर में रहने वाले व्यक्ति का नाम भी देवगढ थाना प्रभारी द्वारा घसीटा गया जिसमें उक्त मामले में व्यक्ति का नाम हटाने के नाम पर एक लाख से ऊपर की रिश्वत लेने का आरोप लग चुका है जिसका भी वीडियो वायरल हुआ था। अब गंगावती नामक महिला द्वारा भी एफआईआर दर्ज कराने को लेकर 10 हजार रूपये रिश्वत देने का आरोपी देवगढ थाना प्रभारी पर लगाया है। हैरानी की बात तो यह है कि इतने तथ्यात्मक रिश्वतखोरी के आरोपके बाद देवगढ़ थाने पर कोई कार्रवाई नहीं,.......?