- मोदी के मास्टर प्लान को बिहार में साकार करेंगे सीएम मोहन यादव

मोदी के मास्टर प्लान को बिहार में साकार करेंगे सीएम मोहन यादव

 


-18 जनवरी को बिहार में कृष्ण भक्तों के साथ सभा करेंगे मप्र के मुख्यमंत्री


भोपाल । मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप कार्ड चला है। इस कार्ड के जरिए उनकी रणनीति बिहार और उत्तरप्रदेश के यादव वोटरों को साधना है। बिहार की सत्ता पर काबिज आरजेडी का कोर वोटर यादव है, भाजपा इस समुदाय के वोटर को अपनी तरफ खिंचने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए अब सीएम डॉ. मोहन यादव भी जुट गए हैं। वह 18 जनवरी को बिहार जा रहे हैं। वहां कृष्ण भक्तों के साथ सभा करेंगे।

Ujjain Master Plan Dispute Congress Alleged MP Minister Mohan Yadav For  Change Of Land Use ANN | Ujjain Master Plan Dispute: कांग्रेस के आरोपों में  घिरे शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, बीजेपी ने इस तरह दिया  जवाब

लालू प्रसाद यादव को बिहार में यादवों का सबसे बड़ा नेता माना जाता रहा है। इसी विरासत को अब तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं। बिहार की सत्ता पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी काबिज है। बिहार में यादव आबादी 14 प्रतिशत से अधिक है। वहां की राजनीति में भी यादव ही ताकतवर है। यादव वोटर लालू यादव की आरजेडी पार्टी के साथ जुड़ा है। अभी तक उसके इस वोट बैंक में ज्यादा बिखराव नहीं होता है। अब भारतीय जनता पार्टी इस यादव वोटरों में सेंधमारी की कोशिश कर रही है। इसलिए एमपी में डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने बिहार के यादवों को बड़ा संदेश दिया है।

Ujjain Master Plan Dispute Congress Alleged MP Minister Mohan Yadav For  Change Of Land Use ANN | Ujjain Master Plan Dispute: कांग्रेस के आरोपों में  घिरे शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, बीजेपी ने इस तरह दिया  जवाब

ओबीसी वर्ग को साधने की रणनीति


बिहार में पिछले साल ही जातिगत जनगणना के आंकड़े आए हैं। इसमें यादवों की जनसंख्या 14 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 प्रतिशत के करीब है। मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक ओबीसी वोटर है। बिहार में ओबीसी समाज के लोगों को हक देने की बात की है। यहां मध्य प्रदेश में भाजपा ने ओबीसी वर्ग और यादव समाज से सीएम बना दिया है। इससे यह संदेश देने की कोशिश की है कि बिहार में सिर्फ बात हो रही है और एमपी में भाजपा ने करके दिखा दिया।

Ujjain Master Plan Dispute Congress Alleged MP Minister Mohan Yadav For  Change Of Land Use ANN | Ujjain Master Plan Dispute: कांग्रेस के आरोपों में  घिरे शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, बीजेपी ने इस तरह दिया  जवाब

यादवों के नेता के रूप में भाजपा कर रही प्रोजेक्ट


जानकारों का कहना है कि डॉ. मोहन यादव को आगे कर भाजपा बिहार और उत्तर प्रदेश में यादव वोटरो साधने की कोशिश कर रही है। बिहार में यादव समुदाय राजनीतिक रूप से मजबूत है। भाजपा मोहन यादव को यादवों को नेता को प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रही है। इसमें डॉ. यादव भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनके सीएम बनने के बाद उन्होंने मुख्य पदों पर यादव अधिकारियों को बैठाया है। इससे यह संदेश देना का प्रयास है कि यदि बिहार में भी भाजपा की सरकार बनती है तो यादव समुदाय को अच्छा मौका मिलेगा। 
Ujjain Master Plan Dispute Congress Alleged MP Minister Mohan Yadav For  Change Of Land Use ANN | Ujjain Master Plan Dispute: कांग्रेस के आरोपों में  घिरे शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, बीजेपी ने इस तरह दिया  जवाब

ये भी जानिए...........

- कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का दावा

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag