भितरवार। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी की अध्यक्षता में अनुभाग के चरखा और इकहरा गांव मैं पहुंची जहां यात्रा में शामिल भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कहा कि यह रथ जो गांव-गांव पहुंच रहा है वह केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी जी की गारंटी बाला रथ है। पीएम मोदी जी की गारंटी है कि अपने तीसरे कार्यकाल में वह सुनिश्चित करेंगे की भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति के रूप में आत्मनिर्भर होकर उभरे। वहीं उन्होंने कहा कि जहां मोदी जी की गारंटी है तो वहीं सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम छोड़कर व्यक्ति तक 100% तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। इस दौरान कई हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी, निशुल्क खाद्यान्न पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड सहित कई अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र मंच से उपस्थित अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किए गए।
बुधवार को सबसे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा चरखा गांव पहुंची जहां ग्राम सरपंच धकेली बाई जन्नत सिंह तोमर द्वारा मोदी जी की गारंटी वाले एलईडी रथ का पूरे विधि विधान से पूजन किया गया तत्पश्चात ग्राम की पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हित लाभ प्रमाण पत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी द्वारा ग्राम सरपंच के सहयोग से वितरण कराए गए। तो वही यात्रा में साथ चल रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ग्राम वासियों की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही राजस्व संबंधी मामलों की शिकायत सुनी गई जिनमें से अधिकतर का निराकरण मौके पर किया गया। तो वहीं योजनाओं के लाभ से छूट गए हितग्राहियों के आवेदन भी लिए गए।
तो वही मंडल प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी ने ग्रामीणों से कहा कि पिछले 65 वर्षों में कई सरकारी आई और चली गई। जहां गरीबों को 65 वर्ष में सिर्फ 4 करोड़ घर बनाए गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में ही इससे अधिक घर बना दिए गए। तो वहीं उन्होंने बताया कि जनकल्याण की भावना के साथ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास को लेकर जो कार्य केंद्र और राज्य सरकार ने किया है वह बेहद सराहनीय कार्य है।
वही यात्रा मैं शामिल भाजपा नेताओं का ग्राम सरपंच धकेली बाई जनक सिंह तोमर द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद इकहरा गांव पहुंची जहां पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत भी यात्रा में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए हितग्राहियों को लाभ प्रमाण पत्र बांटे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता सुरेश उपाध्याय, रजताव सिंह हरसी, भीकम सिंह जाट, रामस्वरूप दुबे, रामेश्वर सिंह रावत, यात्रा प्रभारी उदयभान सिंह रावत, परशुराम पवैया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा यादव, अरुण राजावत सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।