भितरवार। पिछले दिनों 6 जनवरी 2024 को घाटीगांव थाना क्षेत्र के पुल का पुरा गांव से अज्ञात चोरों द्वारा स्वराज कंपनी का लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत का एक ट्रैक्टर चोरी कर ले गए थे। जिस पर पीड़ित व्यक्ति कल्लू आदिवासी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज कराया था। कि रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ा हुआ था जहां से रात्रि के समय लगभग 2:00 बजे कोई अज्ञात चोर उसे चुराकर ले गए हैं।वही ट्रैक्टर चोरी के मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देश पर एसडीओपी गाड़ी गांव शेखर दुबे के मार्गदर्शन में घाटीगांव थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में ट्रैक्टर को बरामद करने और चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। वहीं थाना प्रभारी शर्मा ने बुधवार को चोरी गए ट्रैक्टर के सहित एक चोर को दबोचने में सफलता हासिल की है।
ट्रैक्टर की बरामदगी और पकडे गए एक चोर की संबंध में घाटीगांव थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ट्रैक्टर चोरी होने की घटना के बाद सूचना लगते ही सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साथ के आधार पर संदीप डॉन को चिन्हित किया जाकर उनकी तलाश की गई पुलिस की टीम द्वारा मुखवार की सूचना के आधार पर चोरी गए ट्रैक्टर को मन्नी उर्फ मनोज गुर्जर पुत्र श्री राम गुर्जर निवासी गुड़ा थाना जौरा जिला मुरैना के घर पर खड़ा होने की सूचना मिली। निशानदेही पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा चोरी गए ट्रैक्टर को जप्त किया साथ ही ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, उप निरीक्षक अनवर शाह, कार्यवाहक प्रधान रक्षा के अनिल गुप्ता, लोकेश जाट, राकेश शर्मा, शैलेंद्र यादव, लोकेश शर्मा, दिगंबर जाट, महेंद्र यादव, नरेंद्र, राहुल थाना घाटीगांव पुलिस के साथ सोनू प्रजापति साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही।