- लोगों की समस्या और उसका समाधान रहेगी पहली प्राथमिकता: -तहसीलदार परिहार

लोगों की समस्या और उसका समाधान रहेगी पहली प्राथमिकता: -तहसीलदार परिहार

 

भितरवार में धीरज सिंह परिहार ने किया तहसील का पदभार ग्रहण

भितरवार। बुधवार को ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मिले आदेश पर घाटीगांव तहसील में पदस्थ तहसीलदार धीरज सिंह परिहार ने भितरवार तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया। तो वहीं तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों और कुछ मौजूद हल्का पटवारी के द्वारा नवागत तहसीलदार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया तो, वही नवागत तहसीलदार श्री परिहार ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए निर्देश दिए की पूर्व में तहसील के हाल और हालात जो भी रहे हो उन सब से हटकर जो लोगों की समस्या तहसील संबंधी हुए हैं उनका समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए। अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है

 

तो बगैर किसी किंतु - परंतु के उसकी समस्या सुनी और उसे उचित परामर्श दें, वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार की योजना अनुसार जो भी पात्रता की श्रेणी में होगा उसी को प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाएगा। किसानों की समस्या भी प्राथमिकता के साथ निराकृत की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि खनन उत्खनन के साथ ही शासकीय भूमि पर जो अतिक्रमणकारी काबिज हैं या जो लोग अतिक्रमण करने की सोच रहे हैं उनके विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि भितरवार क्षेत्र का नाम काफी सुना था लेकिन अब काम करने का अवसर मिला है तो मैं कुछ अच्छा ही करने का यहां प्रयास करूंगा।

ये भी जानिए...........

- घाटीगांव पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद कर एक चोर को किया गिरफ्तार

  बता दे कि पिछले दिनों जनहित के मुद्दों को लेकर भितरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश जैन से भितरवार में तहसीलदार के पद पर पदस्थ रहे नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर से और उनकी ही पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष से बहस बाजी हो गई थी इसी के आधार पर श्री गुर्जर को ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया था। जिसके चलते पिछले चार-पांच रोज से भितरवार तहसील कार्यालय में तहसीलदार का पद रिक्त पड़ा था। जिस पर कलेक्टर के आदेश पर घाटीगांव तहसील से तहसीलदार धीरज सिंह परिहार ने बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के पद का पदभार ग्रहण किया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag