भोपाल/ भिण्ड । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज अपने निर्धारित 4 दिवसीय सघन दौरे के दूसरे दिन भिण्ड, अटेर, मेहगांव, अम्बाह, मुरैना पहुंचे, जहां कांग्रेसजनों ने स्नहे और सम्मान के साथ उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। पटवारी ने कहा कि भिण्ड की जनता का जो प्यार, स्नेह और सम्मान मिला उससे मैंे अभिभूत हुआ हूं। पटवारी के साथ इस दौरान मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह जी सहित स्थानीय वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। अटेर पहुंचने पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा पटवारी का एक दर्जन जेसीबी मशीनों से फूलांे की बौछार कर भव्य स्वागत किया गया।पटवारी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेसजनों का उत्साह और जोश बता रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह ‘‘तैयार हैं हम।’’ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो परिणाम आये हैं उससे प्रदेश की जनता पूरी तरह हतप्रभ है। परिणामों से प्रशासन और मीडिया जगत भी अचंभित है। हम सभी मैं नहीं हम की भावना से मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ होने जा रही है सभी को मिलकर इस यात्रा को सफल और प्रभावी बनाना है। पार्टी संगठन की मजबूत के लिए एकजुटता और सामंजस्य बनाकर काम करें।
पटवारी ने कहा कि पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्निवीर योजना बंद की जायेगी। भिंड की धरती ने बड़ी तादाद में देशभक्तों देश की रक्षा के लिए पैदा किया है, यहां के नौजवान सबसे बड़ी संख्या में सेना में जाते है। लेकिन केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों के साथ छल किया है।उन्होंने कहा कि मप्र सरकार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना शुरु करनी चाहिए। ग्वालियर-चंबल में जयवर्धन सिंह बहुत सक्रिय हैं और इस क्षेत्र को और अधिक मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सब मिलकर निभाएंगे। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की सरकार ने जो वादे किए थे, वे एक भी पूरे नहीं हुये। हमें विपक्ष की जिम्मेदारी मिली है
और हम उसे पूरी निष्पक्षता के साथ निभाएंगे।पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनका वचन पत्र गीता और रामायण है। किंतु गीता और रामायण का एक भी शब्द पिछले एक महीने में बांचा नहीं गया है और न ही उस पर अमल किया गया। लाड़ली बहनों के खाते में 3000 रुपए डालने की बात की थी, लेकिन एक हजार रुपए देने में भी सरकार को हांफी आ रही है, उस पर भी आखिर क्यों रोज़ इस तरह की खबरें आती है कि लाड़ली बहना योजना बंद होगी या चालू रहेगी, सरकार ने जो कहा है, उस राह पर चलना नहीं चाहती है? उन्होंने कहा कि मप्र में भाजपा की जो सरकार है वह केंद्र के रिमोर्ट कंट्रोल से चल रही है। भाजपा ने शिवराज सिंह को चेहरा बनाकर वोट लिए अलग अलग नेताओं को चेहरा बनाकर वोट लिए और फिर एक नया कार्ड खेला।
पटवारी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में सरकार बनने के एक महीने बाद भी वचन पत्र की किसी भी बात पर अमल नहीं किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार का संचालन केंद्र की मोदी सरकार कर रही है। सरकार ने धान खरीदी के लिए 3100 देने, गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा की, लेकिन उसपर भी अमल नहीं हुआ है। ऐसे में विपक्ष के तौर पर हमारा दायित्व है कि हम उन्हें वो बात याद दिलाते रहे। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की जनता के साथ छल किया है।
पटवारी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में भिंड से कांग्रेस की जीत होगी। कांग्रेस एकजुट है और पूरी दृढ़ता से आगामी चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किसी के चेहरे पर चुनाव लड़ना और मुख्यमंत्री किसी और को बनाना जनता के साथ धोखा है। जनता ने भोपाल से चलने वाली सरकार चुनी थी, दिल्ली से चलने वाली सरकार नहीं चुनी थी। यदि ऐसा ही रहा तो भाजपा राज में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतें भी दिल्ली से ही संचालित होंगी और ये लोकतंत्र को राजतंत्र की ओर ले जाने वाले संकेत दिखाई देते है। इसलिए हम सभी का हमारा दायित्व है कि हम विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका का सही तरह के निर्वाहन कर जनता की आवाज को बुलंद कर उनके लिए न्याय की लड़ाई लडेंगे।