- महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत छत्तीसगढ़ सरकार के विधि विभाग ने महाधिवक्ता नियुक्त

महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत छत्तीसगढ़ सरकार के विधि विभाग ने महाधिवक्ता नियुक्त


कोरबा / प्रफुल्ल एन. भारत को छत्तीसगढ़ सरकार के विधि विभाग ने महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया है। राज्यपाल की अनुमति के बाद उनका आदेश निकल जाएगा। नए महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत मूलतः छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने एमए एलएलबी करने के बाद जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की। लगभग पांच सालों तक उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने आ गए।
       

ये भी जानिए...........

- आबंटित भूमि पर उद्योग स्थापना नहीं करने वाली औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध नियमानुसार की जाएगी कार्यवाही-कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना के साथ ही प्रफुल्ल एन. भारत छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। महाधिवक्ता रविंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल में वह पहली बार पैनल लायर बने। सन 2014 में जब सुनील कुमार सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस रहे तब वे अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्य कर रहे थे। 2018 में कांग्रेस की सरकार आने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 2018 से 2023 तक वे प्राइवेट प्रैक्टिस करते रहें। अब उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार के विधि विभाग ने महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया है।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag