जबलपुर, । शुक्रवार सुबह रांझी के खालसा स्कूल में बनाए गये परीक्षा केन्द्र में एक विद्यार्थी को परीक्षा नहीं देने की खबर से हंगामा मच गया। परीक्षा नहीं देने की बात से छात्रा बेहोश हो गई। परीक्षा से वंचित किये जाने की जानकारी मिलते ही परीजन मौके पर पहुंचे और हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। परिजनों का आरोप है कि नियमानुसार ०८.४० तक परीक्षा केन्द्र पहुंचने की अनुमति है, लेकिन स्कूल का गेट सुबह ८.३० पर ही बंद कर दिया गया। जबकी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वे ८.५७ पर स्कूल पहुंचे थे। हंगामे की सूचना मिलते ही खालसा स्कूल रांझी के सहसचिव दमनीत सिंह, अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
छात्रा अंशु कुशवाहा के पिता अशोक कुशवाहा ने बताया कि समय पर ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। लेकिन गेट सुबह साढ़े आठ बजे ही बंद कर दिए गए। अगर स्कूल में कैमरा लगा हो तो टाइम भी देख सकते है, कि हम समय पर पहुंच गए। पेपर नहीं देने की बात से बच्ची की तबीयत खराब हो गई। छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी पढ़ने में बहुत तेज है। वो इस बात को सहन नहीं कर पा रही है। वो बेहोश हो गई थी। उसे तुरंत ही डॉक्टर के पास उपचार लेकर गए। बेटी को सदमा सा लग गया है। डाक्टर ने एमआरआई करने के लिए कहा है। पिता का आरोप है कि बेटी को पेपर देने के लिए हम बहुत गिड़गिड़ाएं लेने उसे पेपर नहीं देने दिया गया। मजदूरी करके बेटी को पढ़ा रहा हूं। पेपर नहीं दे पाने के कारण उसका भविष्य खराब हो गया है।
०८.५७ पर पहुंचे थे स्कूल..
वहीं केंद्राध्यक्ष दीप्ति शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी आठ बजकर संतावन मिनट पर स्कूल पहुंचे थे। जबकि हमें आठ बजकर चालीस मिनट तक ही परीक्षा केंद्र में पहुंचने की अनुमति है। इसके बाद ही हमनें आठ बजकर ४७ मिनिट तक गेट खुला रखा, लेकिन विद्यार्थी उसके बाद परीक्षा देने पहुंचे।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि स्कूल में हंगामा होने के बाद लगभग साढ़े नौ बजे केंद्राध्यक्ष का काल आया। उन्होंने बताया कि कुछ विद्यार्थी नौ बजे के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचे। जबकि नियमानुसार आठ बजकर चालीस मिनट तक ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। विशेष परिस्थितियां में कुछ समय तक की छूट दी गई है। सुबह परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष के साथ कलेक्टर प्रतिनिधि, सहायक प्रतिनिधि भी मौजूद थे। मैं सुबह पाटन केंद्र में आ गया था। पूरे मामले की जांच की जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!