Up News : लखनऊ के एक गांव में पाकिस्तान से आई कॉल ने हड़कंप मचा दिया। पाकिस्तानी नंबर से छात्राओं के अपहरण की सूचना मिली।
परिजनों ने थाने में तहरीर दी, लेकिन उनकी बेटियां कॉलेज में सुरक्षित मिलीं। लखनऊ के एक गांव में मंगलवार को पाकिस्तान से आई कॉल ने हड़कंप मचा दिया। निगोहां गांव निवासी शैलेंद्र कुमार को पाकिस्तान से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि स्कूल में पढ़ रही आपकी बेटियों को मैंने अगवा कर लिया है। अगर उन्हें सुरक्षित देखना चाहते हो तो पैसों का इंतजाम करो। नहीं तो जान से मार दूंगा... यह सुनकर माता-पिता परेशान हो गए।
पाकिस्तान से आई धमकी भरी कॉल
जब परिजन स्कूल गए तो बेटियां सुरक्षित मिलीं। शैलेंद्र कुमार की बेटी गंगा देवी महिला डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। मंगलवार को वह स्कूल गई थी। स्कूल जाने के बाद शैलेंद्र के मोबाइल पर सुबह 11:30 बजे एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। डीपी में एक पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी।
यहाँ भी पढ़िए
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
जांच में जुटी पुलिस
फोन पर एक व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हें स्कैनर भेज रहा हूं। पैसों का इंतजाम करो नहीं तो तुम्हारी बेटी को जान से मार दूंगा। इसी तरह उस कॉलेज में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं को भी फोन आया। एएसओ अनुज तिवारी ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है।