- हिंदु संगठन कार्यकर्ताओ ने लव-जिहाद का मामला दर्ज करने को लेकर किया हंगामा
- जॉच के बाद पुलिस ने युवक-युवती को जाने दिया, होटल संचालक के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
Bhopal News: राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक होटल में निजी कंपनी में काम करने वाले युवक-युवती के जाने पर हंगामा मच गया। दोनो के अलग-अलग धर्म के होने की जानकारी मिलने पर यहॉ पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए लव- जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्यवाही की मांग की। लेकिन पुलिस ने जॉच में ऐसी कोई बात सामने न पर युवक- युवती को जाने दिया। हालांकि घंटो चले हंगामे के बाद पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़िए MP News: सोयाबीन और मक्के की फसलों की खरीदी सुनिश्चित करने की मांग किसान खेत मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापन
मामले में पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ऐशबाग थाना इलाके में रहने वाला युवक और भेल इलाके में रहने वाली युवती एक निजी कंपनी में काम करते है। उनकी टीम के लीडर द्वारा दोनो को कुछ क्लाइंट की पॉलिसी जनरेट करने को कहा था। युवक-युवती दोनों कोतवाली इलाके में चले गए थे। ग्राहको की पॉलिसी जनरेट करने के लिये वह यहॉ स्थित होटल सार्थक में पहुंचे और रिसेप्शन पर सारी बात बताते हुए एक घंटे के लिए कमरा बुक करने की बात कही। रिसेप्शन पर बैठै दीपक नाम के युवक ने एक घंटे के लिये कमरा बुक करने पर उनकी एंट्री नहीं की थी।
युवती को होटल में छोड़ युवक खाना लेने के लिये चला गया। इसी बीच वहां हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गए। इधर युवक वापस लौटा तब अनहोनी के डर से होटल संचालक बाबू जीतमल ने युवक-युवती से होटल के दूसरे रास्ते से बाहर निकल जाने को कहा। लेकिन युवक ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वो दोनो गलत नहीं है। वह निजी कंपनी का कर्मचारी है, और युवती उसकी सहकर्मी है।
इसके बाद युवक-युवती मेन गेट के रास्ते से ही बाहर जाने लगे। तभी हिंदू संगठन कार्यकर्ता आए और युवक के साथ झूमाझटकी करनी शुरु कर दी। इसके बाद होटल के बाहर भारी हंगामा शुरु हो गया और काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर फौरन ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देते हुए लोगो को शांत कराते हुए स्थिति को नियंत्रण किया। संगठन कार्यकर्ताओ ने लव-जिहाद का आरोप लगाते हुए मुस्लिम लड़के के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
आरोपो की पड़ताल के दौरान युवक-युवती ने पुलिस को कई सबूत दिए। वहीं सूचना मिलने पर कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होनें भी पुलिस को बताया कि युवक-युवती कंपनी के काम के चलते फील्ड पर थे, और उनकी सारी जानकारी उन्हें भी है। इसके बाद पुलिस ने दोनो को जाने दिया। लेकिन होटल में युवक-युवती के आने की एंट्री दर्ज नहीं करने को लेकर पुलिस ने होटल संचालक बाबू जीतमल के खिलाफ कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया है।