- टीम इंडिया ने घर में 18 सीरीज जीतीं: 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ... 11 साल से जीत की लय में है भारतीय टीम

टीम इंडिया ने घर में 18 सीरीज जीतीं: 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ... 11 साल से जीत की लय में है भारतीय टीम

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट डे 5 हाइलाइट्स: भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर अपने घर में अपना दबदबा कायम रखा है। भारतीय टीम पिछले 18 सीरीज से अपने घर में अजेय है। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।

 

भारत ने 18 सीरीज जीती (2013-2024): भारत ने कानपुर टेस्ट मैच जीत लिया है। बांग्लादेश ने आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने महज 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वहीं, टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर अपने घर में अपना दबदबा कायम रखा है।

 

दरअसल, टीम इंडिया पिछले 18 सीरीज से अपने घर में अजेय है। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी पारी 285/9 पर घोषित की थी। फिर बांग्लादेशी टीम अपनी दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाई और दूसरी पारी में महज 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से रन चेज करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। यशस्वी ने पहली पारी में भी 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। रविचंद्रन अश्विन को 11 विकेट लेने और 114 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।

घर में 18 सीरीज से अपराजित है भारत

Read also :- इस राज्य में नई शराब नीति जारी, निजी खुदरा विक्रेताओं को भी बेचने की अनुमति

घर में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने 2012 से घर में शानदार खेल दिखाया है। तब से लेकर अब तक भारत घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है। भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपनी 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीती

 

घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारत पहली टीम है। अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है। इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है, जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दो बार घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है। इसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 के बीच जीती। जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती।

टीम ने कब से लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज जीती
भारत 18 फरवरी 2013 अभियान जारी है
ऑस्ट्रेलिया 10 नवंबर 1994 नवंबर 2000
ऑस्ट्रेलिया 10 जुलाई 2004 नवंबर 2008
वेस्टइंडीज 8 मार्च 1976 फरवरी 1986
वेस्टइंडीज 7 मार्च 1998 नवंबर 2001
दक्षिण अफ्रीका 7 मई 2009 मई 2012

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज

2000: बांग्लादेश की मेजबानी: भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की

2004: बांग्लादेश की मेजबानी: भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की

2007: बांग्लादेश की मेजबानी: भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की (2 मैचों की सीरीज)

2010: बांग्लादेश की मेजबानी: भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की

2015: बांग्लादेश की मेजबानी: 0-0 (ड्रा)

2017: भारत मेज़बान: भारत 1-0 से जीता

2019: भारत मेज़बान: भारत 2-0 से जीता

2022: बांग्लादेश मेज़बान: भारत 2-0 से जीता

2024: बांग्लादेश मेज़बान: भारत 2-0 से जीता

भारत और बांग्लादेश के बीच आमने-सामने टेस्ट मैच
कुल मैच 15
भारत ने 13 जीते
बांग्लादेश ने 0 जीते

कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag