भदभदा से रत्नीगिरी तक करीब 13 किलोमीटर तक बिछाई जाने वाली ब्लू लाइन के लिए सोमवार से सर्वे शुरू हो जाएगा। इसके लिए एसडीएम दीपक पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है।
भोपाल. शहर में मेट्रो की ब्लू लाइन का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से होगा। भदभदा से रत्नीगिरी तक करीब 13 किलोमीटर बिछाई जाने वाली ब्लू लाइन के लिए सोमवार से सर्वे शुरू हो जाएगा।
इसके लिए एसडीएम दीपक पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। यह टीम चिकलोद रोड पर स्थित दुकानों और मकानों तथा अतिक्रमण को चिह्नित करेगी। इसे लेकर एडीएम नॉर्थ सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को अपने कार्यालय में एसडीएम और मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेट्रो रेल लाइन में बाधा बन रही दुकानों और मकानों को समय पर मुआवजा वितरित कर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मेट्रो की ब्लू लाइन का निर्माण तीन साल में पूरा होना है। इसके लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन लिया जाएगा और उसकी मंजूरी के बाद ही निर्माण एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे। इसके तहत 2027 तक 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा। हालांकि पहले चरण में करोंद से एम्स तक 16 किलोमीटर लंबी लाइन बनाई जा रही है। दूसरे चरण में बाधाओं के कारण काम अटका हुआ है।
पुल बोगदा से करोंद तक बनने वाले मेट्रो के पहले रूट के दूसरे चरण का काम चल रहा है, लेकिन सिंधी कॉलोनी, भारत टॉकीज, प्लेटफार्म नंबर छह ईरानी डेरा, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड के बीच आ रही बाधाएं अभी तक नहीं हटाई जा सकी हैं, जिससे मेट्रो का काम अटका हुआ है। इधर, एक माह पहले आजाद नगर की 18 दर्जन दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन मेट्रो कंपनी ने दुकानदारों को राशि नहीं दी है। जिससे सिविल वर्क अटका हुआ है।
मेट्रो रेल लाइन के लिए पुल बोगदा से भारत टॉकीज रोड पर स्थित 100 से अधिक आरा मशीनों को हटाया जाना है। इसके लिए परवलिया रोड के छोटा रातीबड़ में जगह आवंटित की गई है। यहां जिला उद्योग केंद्र बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर रहा है। इन सुविधाओं के पूरा होने के बाद ही आरा मशीनों की शिफ्टिंग शुरू की जाएगी।
मेट्रो रेल परियोजना के तहत मार्ग पर सभी अतिक्रमण हटाने, भूमि आवंटन और मुआवजा राशि वितरण के लिए जल्द से जल्द सर्वे और चिह्नांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। आजाद नगर के दुकानदारों को मुआवजा मिलेगा, उसके बाद उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
- सिद्धार्थ जैन, एडीएम, भोपाल (उत्तर)