- डॉक्टर ने शराब लाने से मना किया तो ड्राइवर का सिर फोड़ दिया, नशे में ड्यूटी के दौरान मचाया था हंगामा

डॉक्टर ने शराब लाने से मना किया तो ड्राइवर का सिर फोड़ दिया, नशे में ड्यूटी के दौरान मचाया था हंगामा

घटना के समय डॉक्टर नशे में था। उसने ड्राइवर के सिर पर पर्दे का पाइप मारा। इससे ड्राइवर के सिर में चोट लग गई। इसके बाद ड्राइवर ने थाने जाकर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

भोपाल. संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के डॉक्टर प्रवीण ठाकुर के कहने पर शराब न लाना उनके ड्राइवर को महंगा पड़ गया। डॉक्टर ने पर्दे के पाइप से ड्राइवर का सिर फोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, इसे असंज्ञेय अपराध मानते हुए पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली है।

शिकायतकर्ता डॉक्टर की गाड़ी चलाता है

बैरागढ़ थाने के मुताबिक सिग्नेचर सिटी कटारा हिल्स निवासी 25 वर्षीय रंजीत पुत्र विजय भदौरिया ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह बैरागढ़ सिविल अस्पताल कैंपस में रहने वाले डॉ. प्रवीण ठाकुर की गाड़ी चलाता है। बुधवार शाम साढ़े छह बजे वह डॉ. ठाकुर और उनकी पत्नी को साकेत नगर से बैरागढ़ स्थित उनके घर लेकर आया था। उस समय डॉ. ठाकुर नशे की हालत में थे। गाड़ी से उतरने के बाद डॉ. ठाकुर ने उनसे दुकान से शराब लाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

सिर पर पाइप से वार किया

शिकायतकर्ता ड्राइवर का आरोप है कि मना करने पर डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच डॉक्टर ने पर्दे टांगने के लिए इस्तेमाल होने वाले लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। ड्राइवर रंजीत की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ड्यूटी पर भी किया हंगामा

बता दें कि आरोपी डॉक्टर द्वारा दूसरों से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह बैरागढ़ सिविल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होकर हंगामा कर चुका है। पिछले साल मई में सिविल अस्पताल में कैदी का मेडिकल कराने आए पुलिसकर्मी से डॉ. ठाकुर ने बदसलूकी की थी।

जब अस्पताल अधीक्षक से इसकी शिकायत की गई तो डॉ. ठाकुर ने नशे में धुत होकर उनसे भी बहस की थी। उस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। डॉक्टर का निलंबन अभी खत्म नहीं हुआ है। फिलहाल डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag